Bollywood

29 मूवी हुईं डिजास्टर, 1 सोलो हिट, 280 CR का मालिक, 3000 CR का वारिस

Image credits: instagram

अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन के बेटे हैं।

Image credits: instagram

अमिताभ बच्चन के मुश्किल दिनों में अभिषेक बच्चन ने मदद की थी ।

Image credits: instagram

अभिषेक बच्चन करियर की शुरुआत में प्रोडक्शन बॉय बन गए थे ।

वे फिल्म सेट पर एक्टर्स के लिए चाय बनाते थे।

Image credits: instagram

अभिषेक ने PR असिस्टेंट,असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है।

Image credits: instagram

अभिषेक ने करीना कपूर के साथ रिफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

रिफ्यूजी ऐवरेज तो इसके बाद उनकी लगातार 8 फिल्में फ्लॉप हुई थीं।

Image credits: instagram

जूनियर B की पहली हिट फिल्म धूम थी, इसमें जॉन अब्राहम लीड रोल में थे

अभिषेक बच्चन के करियर एकमात्र सोलो हिट फिल्म बंटी और बबली थी।

Image credits: instagram

अभिषेक बच्चन ने अपने 23 साल के करियर 29 फ्लॉप फिल्में दी हैं ।

अभिषेक ने हैप्पी न्यू ईयर, धूम 2, धूम 3 और हाउसफुल 3 जैसी हिट फिल्में दी हैं, लेकिन ये सभी मल्टी-स्टारर थीं।

Image credits: instagram

अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ कथित तौर पर 280 करोड़ रुपये है।

Image credits: abhishek bachchan instagram

अभिषेक बच्चन की फीस

ऐश्वर्या के पति हर महीने करीब 2 करोड़ रुपये कमाते हैं। एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ की फीस लेते हैं।

Image credits: abhishek bachchan instagram

कबड्डी टीम के मालिक

अभिषेक बच्चन प्रो-कबड्डी लीग टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के भी मालिक हैं। जिसकी कीमत कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये है।

Image credits: abhishek bachchan instagram

बच्चन फैमिली की नेटवर्थ

अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 3000 करोड़ से ज्यादा है। यदि अपनी पूरी संपत्ति इकलौते बेटे को देते हैं तोअभिषेक की कुल संपत्ति 3300 करोड़ रुपए हो जाएगी। 

Image credits: abhishek bachchan instagram