Hindi

कौन है यह हीरोइन, जिसे फिल्म प्रमोशन के लिए डायरेक्टर ने मार डाला था?

Hindi

वह हीरोइन जिसे जीते जी मार दिया गया

1994 में एक ऐसी घटना घटी थी, जिसने विवाद खड़ा कर दिया था। दरअसल, एक फिल्म डायरेक्टर ने एक एक्ट्रेस को जीते जी मार दिया था। वह भी अपने निजी फायदे के लिए।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हैं वह हीरोइन और कौन है वह डायरेक्टर

हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं, उनका नाम है मनीषा कोइराला। और जिस डायरेक्टर ने उनकी मौत की झूठी खबर उड़ाई थी, वह हैं महेश भट्ट।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्म प्रमोशन के लिए महेश भट्ट ने चला था दांव

दरअसल, 1994 में महेश भट्ट निर्देशित फिल्म 'क्रिमिनल' रिलीज हुई थी, जिसमें मनीषा कोइराला की अहम् भूमिका थी। इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए भट्ट ने गंदा दांव चला था।

Image credits: Social Media
Hindi

अखबार में निकलवाई थी मनीषा कोइराला की मौत की खबर

महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट ने अख़बारों में दहलाने वाला विज्ञापन दिया। उन्होंने इसमें एक्ट्रेस की तस्वीर दी और लिखा- मनीषा कोइराला नहीं रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

खुद मनीषा कोइराला भी थीं विज्ञापन से अनजान

खास बात यह है कि महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने इस विज्ञापन के बारे में मनीषा कोइराला को भी नहीं बताया था। यह सिर्फ मनीषा कोइराला के फैन्स के बीच फिल्म की पब्लिसिटी के लिए किया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

महेश भट्ट के दिमाग में क्यों आया यह भद्दा आइडिया

दरअसल, 'क्रिमिनल' की कहानी मनीषा कोइराला के किरदार डॉ. श्वेता की मौत हो जाती है।इसे ही महेश भट्ट ने प्रमोशन का जरिया बनाना चाहा।

Image credits: Social Media
Hindi

महेश भट्ट के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR

बताया जाता है कि मनीषा कोइराला की मौत की झूठी खबर फैलाने की वजह से महेश भट्ट की खूब आलोचना हुई थी। यहां तक कि उनके खिलाफ FIR दर्ज होने की बात तक कही जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रमोशन के हथकंडे का नहीं मिला फिल्म को फायदा

'क्रिमनल' के प्रमोशन के लिए महेश भट्ट का हथकंडा काम ना आया। यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी। फिल्म में नागार्जुन और राम्या कृष्णन की मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Social Media

जिस हीरोइन ने दबंगई से मांगा भारत रत्न वो 4 शादियां कर भी रही अकेली

किसने बनाई 46 साल पुरानी 1 फिल्म की कहानी पर 2 मूवी, छाप डाले करोड़ों

भारत रत्न मांगने वाली कौन थी वो इकलौती हीरोइन,ठुकराया था 1 बड़ा सम्मान

बॉक्स ऑफिस से OTT तक हर जगह FLOP अभिषेक बच्चन, 10 साल से नहीं दी 1 HIT