Hindi

शादी के पहले मंगेतर संग बैचलर पार्टी एंजॉय कर रही रकुल, देखें PHOTOS

Hindi

शादी के पहले घूमने निकले रकुल-जैकी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही शादी करने वाले हैं। इस बीच दोनों की कुछ फोटोज सामने आ रही हैं, जिसमें वो चिल करते हुए नजर आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बैचलरेट ट्रिप एंजॉय कर रहा कपल

रकुल और जैकी अपनी फैमिली के साथ थाइलैंड विकेशन पर गया है। यह दोनों की बैचलरेट ट्रिप है।

Image credits: Social Media
Hindi

कपल ने की जमकर मस्ती

इन फोटोज में जैकी और रकुल खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

रकुल लगीं बेहद खूबसूरत

इन फोटोज में रकुल ने ब्लैक ड्रेस पहन रखी है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गोवा में होगी कपल की शादी

बता दें रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी फरवरी में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में गोवा में शादी करने वाले हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस दिन होंगे रकुल-जैकी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स

रकुल और जैकी की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स 19 से शुरू होकर 21 तक चलेंगे।

Image credits: Social Media

ऐसा दिखता है सोनम कपूर का 173 करोड़ का आलीशान घर, देखें इनसाइड PHOTOS

कौन है यह हीरोइन, जिसे फिल्म प्रमोशन के लिए डायरेक्टर ने मार डाला था?

जिस हीरोइन ने दबंगई से मांगा भारत रत्न वो 4 शादियां कर भी रही अकेली

किसने बनाई 46 साल पुरानी 1 फिल्म की कहानी पर 2 मूवी, छाप डाले करोड़ों