Hindi

साउथ से बॉलीवुड तक इस आइटम गर्ल का कब्जा, 1 डांस का लेती है इतना

Hindi

32 साल की हुई नोरा फतेही

बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में अपने आइटम नंबर के लिए फेमस नोरा फतेही 32 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1992 में कनाडा में हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

2014 में किया था नोरा फतेही ने डेब्यू

नोरा फतेही ने 2014 में आई फिल्म रोर से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

Image credits: instagram
Hindi

नोरा फतेहा का आइटम डांस

पहली फिल्म नहीं चली तो नोरा फतेही ने फिल्मों में आइटम डांस करना शुरू कर दिया। आइटम नंबर की शुरुआत उन्होंने साउथ फिल्मों से की।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ फिल्मों में नोरा फतेहा का आइटम नंबर

नोरा फतेही ने फिल्म टेम्पर, बाहुबली द बिगनिंग, किक 2, डबल बैरल, कायमकुलम कोचुन्नी जैसी फिल्मों में आइटम डांस कर खूब धूम मचाई।

Image credits: instagram
Hindi

दिलबर गाने से पॉपुलर हुई नोरा फतेही

नोरा फतेही ने 2016 में आई फिल्म सत्यमेव जयते में दिलबर गाने पर आइटम डांस किया और हर तरफ उनके ही चर्चे होने लगे।

Image credits: instagram
Hindi

नोरा फतेही की फिल्में

नोरा फतेही ने मरजावां, स्त्री, भारत, बाटला हाउस, थैंक गॉड, एन एक्शन हीरो, रॉकी हैंडसम जैसी फिल्मों में आइटम डांस कर धूम मचा दी।

Image credits: instagram
Hindi

नोरा फतेही की फीस

नोरा फतेही फिल्मों में आइटम डांस करने के लिए करीब 2 करोड़ रुपए फीस लेती हैं। उनकी गिनती सबसे महंगी आइटम गर्ल में की जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

40 Cr की प्रॉपर्टी की मालकिन है नोरा फतेही

रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा फतेही तकरीबन 40 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। उनकी सालाना इनकम 3 करोड़ रुपए हैं। नोरा हर महीने करीब 25-30 लाख रुपए कमाती हैं।

Image credits: instagram

29 मूवी हुईं डिजास्टर, 1 सोलो हिट, 280 CR का मालिक, 3000 CR का वारिस

शादी के पहले मंगेतर संग बैचलर पार्टी एंजॉय कर रही रकुल, देखें PHOTOS

ऐसा दिखता है सोनम कपूर का 173 करोड़ का आलीशान घर, देखें इनसाइड PHOTOS

कौन है यह हीरोइन, जिसे फिल्म प्रमोशन के लिए डायरेक्टर ने मार डाला था?