अभय देओल बेहद टेलेंटेड एक्टर हैं। उन्होंने फेमस डायरेक्टर इम्तियाज अली की मूवी 'सोचा ना था' से बॉलीवुड में डेब्यु किया था।
अभय देओल की दूसरी मूवी आहिस्ता आहिस्ता बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड भी अभय देओल के करियर को आगे बढ़ाने में नाकाम साबित हुई थी।
अभय देओल ने अपे 19 साल के करियर में ओए लकी, लकी ओए !, एक चालीस की लास्ट लोकल, रोड मूवी, आयशा, शंघाई, चक्रव्यूह, वन बाय टू, नानू की जान, जीरो और वेले जैसी फ्लॉप फिल्में दी हैं।
अभय देओल ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, हैप्पी भाग जाएगी और देव डी जैसी फिल्मों में तारीफें बटोरी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभय देओल ( Abhay Deol ) की कुल संपत्ति 400 करोड़ रुपये है। वे एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। ।
अभय देओल ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 25 लाख रुपये वसूलते हैं। वे सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी लाखों रुपये चार्ज करते हैं।
अभय देओल एक प्रोडक्शन कंपनी भी ऑपरेट करते हैं। उनके बैनर तले One by Two और What Are the Odds जैसी फिल्में बनाई हैं।
अभय देओल द फैटी काउ ( The Fatty Cow) नाम की एक रेस्तरां सीरीज के भी मालिक हैं । कई फूड चैन में उन्होंने इंवेस्टमेंट किया हुआ है।
जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल 120 करोड़ तो बॉबी देओल महज़ 66 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। ऐसे में अभय देओल 400 करोड़ की नेटवर्थ के साथ अपने कजिन ब्रदर से बहुत आगे हैं।
शबाना आज़मी और जीनत अमान के साथ अभय देओल की अपकमिंग फिल्म का नाम टिक्की है। इस मनीष मल्होत्रा की प्रोडक्शन कंपनी स्टेज 5 प्रोड्यूस कर रही है।