नाना बनने जा रहे सुनील शेट्टी? सालभर पहले ही बेटी अथिया ने की शादी
Hindi

नाना बनने जा रहे सुनील शेट्टी? सालभर पहले ही बेटी अथिया ने की शादी

प्रेग्नेंट है सुनील शेट्टी की बेटी अथिया?
Hindi

प्रेग्नेंट है सुनील शेट्टी की बेटी अथिया?

अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनील शेट्टी की बेटी और क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं। ये कयास सुनील शेट्टी के एक हालिया बयान के बाद लगाए जा रहे हैं।

Image credits: Social Media
सुनील शेट्टी ने दिया अथिया को लेकर बड़ा हिंट
Hindi

सुनील शेट्टी ने दिया अथिया को लेकर बड़ा हिंट

सुनील शेट्टी इन दिनों टीवी पर डांसिंग रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में बतौर जज नज़र आ रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने ऐसा हिंट दिया, जिसके बाद उनके नाना बनने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Image credits: Social Media
सुनील शेट्टी का इशारा हो गया वायरल
Hindi

सुनील शेट्टी का इशारा हो गया वायरल

होस्ट भारती सिंह ने शो में सुनील शेट्टी को छेड़ने के लिए कहा कि वे बहुत कूल नाना होंगे। इस पर सुनील शेट्टी ने जो कहा वह वायरल हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

सुनील शेट्टी ने ऐसा क्या कह डाला?

सुनील शेट्टी ने भारती सिंह को जवाब देते हुए कहा, "जी हां, अगले सीजन में जब मैं आऊंगा तो स्टेज पर नाना की तरह चलूंगा।" इस बात से लोग उनकी बेटी की प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से भी लग रहे अथिया के प्रेग्नेंसी के कयास

31 साल की अथिया आजकल ढीले-ढाले कपड़े पहनना पसंद कर रही हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

सालभर पहले हुई अथिया शेट्टी की शादी

अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की। दोनों की शादी को अभी 14 महीने का वक्त बीता है। ऐसे में उनके पैरेंट्स बनने की खबर कुछ हद तक चौंकाने वाली है।

Image credits: Social Media

Arjun Kapoor ने शुरु की शादी की तैयारी ! Malaika की मॉम से की मुलाकात

20 साल में ये 8 एक्टर बने डायरेक्टर, 4 की पहली ही फिल्म हुई फ्लॉप

ननद करीना को Alia Bhatt ने बताया बवाल ! Crew पर आया रिएक्शन

कब तक आएगी सलमान खान की 'दबंग 4'? सुपरस्टार ने बताई देरी की असली वजह