कब तक आएगी सलमान खान की 'दबंग 4'? सुपरस्टार ने बताई देरी की असली वजह
Bollywood Mar 31 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
सलमान खान की 'दबंग 4' चर्चा में
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'दबंग 4' चर्चा में आ गई है। खुद सलमान खान ने यह कन्फर्म कर दिया है कि यह फिल्म बनने वाली है। लेकिन इसमें एक बड़ा पेंच फंसा हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
चर्चा थी कि टल गई 'दबंग 4'
'दबंग 3' के एवरेज परफॉर्मेंस और सलमान खान के करियर के बुरे दौर के चलते ऐसा माना जा रहा था कि 'दबंग 4' ठंडे बस्ते में चली गई है। लेकिन अब सलमान ने इन ख़बरों पर विराम लगा दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
जल्दी ही आएगी 'दबंग 4'
रवीना टंडन की फिल्म 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग के दौरान जब सलमान खान से पूछा गया कि 'दबंग 4' कब आ रही है तो उन्होंने कहा, "बहुत जल्द।"
Image credits: Social Media
Hindi
'दबंग 4' में पेंच कहां फंस रहा है?
सलमान ने कहा, "जब दोनों भाई (सलमान-अरबाज़) एक स्क्रिप्ट पर लॉक हो जाएंगे। इन्हें कुछ और बनानी है। हमें कुछ और। जैसे ही एक स्क्रिप्ट पर लॉक हो जाएंगे, उसके बाद दबंग रिलीज हो जाएगी।"
Image credits: Social Media
Hindi
2010 से चली आ रही 'दबंग' फ्रेंचाइजी
'दबंग' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2010 में आई थी, जो सुपरहिट रही थी। इसके बाद 2012 में आई 'दबंग 2' सुपरहिट हुई। लेकिन 2019 में रिलीज हुई 'दबंग 3' सेमी हिट ही रह पाई।
Image credits: Social Media
Hindi
तीनों फिल्मों के अलग-अलग डायरेक्टर
'दबंग' फ्रेंचाइजी की फिल्मों के डायरेक्टर अलग-अलग रहे। पहला पार्ट अभिनव कश्यप ने निर्देशित किया था। दूसरे पार्ट के डायरेक्टर अरबाज़ खान और तीसरे पार्ट के निर्देशक प्रभु देवा थे।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान की अपकमिंग फ़िल्में
सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें आगे ए.आर.मुरुगाडॉस की अगली फिल्म में देखा जाएगा, जो 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।