Bollywood

बचपन से मौत आने तक इस हीरोइन को नहीं मिला सुकून, आखिरी वक्त ऐसा था हाल

Image credits: instagram

52 साल हुआ ट्रेजडी क्वीन को गुजरे

बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी को गुजरे 52 साल हो गए हैं। उनका 31 मार्च 1972 को मुंबई में निधन हुआ था। बता दें कि उनकी मौत 38 साल की उम्र में ही हो गई थी।

Image credits: instagram

जिंदगीभर झेला दर्द

मीना कुमारी की जिंदगी दर्दभरी रही। बचपन में पिता ने तंगहाली की वजह से अनाथालय में छोड़ दिया था, हालांकि बाद में वह उन्हें वापस घर ले आए थे।

Image credits: instagram

कम उम्र में मीना कुमारी ने संभाला घर

मीना कुमारी को बचपन में उनके पिता फिल्मों के सेट ले जाते थे। उन्हें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म लेदरफेस में काम करने का मौका मिला। इस तरह उनके कंधों पर घर चलाने की जिम्मेदारी आ गई।

Image credits: instagram

13 की उम्र में मीना कुमारी को मिला लीड रोल

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करते-करते मीना कुमारी को 13 की उम्र में लीड रोल मिला। धीरे-धीरे वे पॉपुलर हुई और स्टार बन गईं।

Image credits: instagram

शादी के बाद बर्बाद हुई मीना कुमारी की जिंदगी

मीना कुमारी को डायरेक्टर कमाल अमरोही से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद पति की पाबंदियों ने मीना की जिंदगी को नर्क बना दिया।

Image credits: instagram

पति की मारपीट और मीना कुमारी ने खोया बच्चा

शादी के बाद कमाल अमरोही -मीना कुमारी के बीच रिश्ते बिगड़ते चले गए। एक बार उनका मिसकैरिज हुआ और 2 बाद उन्होंने अबॉर्शन करा लिया। जब कमाल को पता चला तो उन्होंने मीना संग मारपीट की।

Image credits: instagram

पति के जुल्म से परेशान मीना कुमारी

मीना कुमारी ने पति के जुल्मों से परेशान होकर उनसे अलग हो गई। फिर वे डिप्रेशन में चली गई। रातों में नींद नहीं आने की वजह से वह शराब पीने लगी और फिर इसकी आदी हो गईं।

Image credits: instagram

बीमारी में थी मीना कुमारी ने पाकीजा की शूटिंग

मीना कुमानी ने फिल्म पाकीजा की शूटिंग बीमारी के दौरान की थी। शराब पीने की वजह से वह लीवर सिरोसिस से पीड़ित थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था।

Image credits: instagram

घुट-घुटकर निकली मीना कुमारी की जान

मीना कुमारी का आखिरी वक्त अस्पताल में गुजरा। घुट-घुटकर मौत के मुंह तक पहुंची थी मीना। नरगिस ने उनका अंतिम संस्कार करवाया था।

Image credits: instagram

मौत के बाद रिलीज हुई मीना कुमारी की पाकीजा

कहा जाता है कि मीना कुमारी डिटॉल की बोतल में शराब भरकर पीती थी। उनकी मौत के बाद फिल्म पाकीजा रिलीज हुई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Image credits: instagram