इस दिन फ्लोर पर आएगी 600 CR में बन रही रामायण, इस तारीख को होगी रिलीज!
Hindi

इस दिन फ्लोर पर आएगी 600 CR में बन रही रामायण, इस तारीख को होगी रिलीज!

'रामायण' को लेकर बड़ा अपडेट
Hindi

'रामायण' को लेकर बड़ा अपडेट

डायरेक्टर नितेश तिवारी की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'रामायण' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ख़बरों के मुताबिक़, मेकर्स ने फिल्म को अगले साल रिलीज करने के लिए कमर कस ली है।

Image credits: Social Media
कब फ्लोर पर आएगी 'रामायण'
Hindi

कब फ्लोर पर आएगी 'रामायण'

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'रामायण' 2 अप्रैल से फ्लोर पर आएगी और इसका पहला शेड्यूल मुंबई में पूरा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि फिल्म का सेट मुंबई में तैयार कर लिया गया है।

Image credits: Social Media
फिल्मसिटी में कौनसा सेट लगाया गया है?
Hindi

फिल्मसिटी में कौनसा सेट लगाया गया है?

रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्मसिटी में गुरुकुल का सेट लगाया गया है। चूंकि, कुछ सीन्स के लिए VFX का इस्तेमाल किया जाएगा। इसलिए ग्रीन स्क्रीन का अरेंजमेंट भी सेट पर किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसा होगा 'रामायण' का पहला शेड्यूल?

बताया जा रहा है कि पहला शेड्यूल राम, लक्ष्मण, भारत और शत्रुघ्न के बचपन का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट और गुरु वशिष्ठ का रोल कर रहे शिशिर शर्मा के साथ पूरा किया जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रणबीर कपूर कबसे करेंगे रामायण की शूटिंग?

खबर के मुताबिक़, रणबीर कपूर अप्रैल के मध्य में शूटिंग में शामिल होंगे। पूरी फिल्म अप्रैल से जुलाई के बीच शूट होगी। सनी देओल और यश के देरी से शूटिंग जॉइन करने की उम्मीद है।

Image credits: Social Media
Hindi

कब होगा 'रामायण' का आधिकारिक ऐलान?

बताया जा रहा है कि निर्माता 'रामायण' का आधिकारिक ऐलान 17 अप्रैल को राम नवमीं के मौके पर करेंगे। इस फिल्म को नमित मल्होत्रा, नितेश तिवारी और यश मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कब रिलीज होगी रणबीर कपूर की 'रामायण'?

इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' 2025 में दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितना है अपकमिंग फिल्म 'रामायण' का बजट

रिपोर्ट्स की मानें 'रामायण' का निर्माण करीब 600 करोड़ रुपए के बजट में हो रहा है। फिल्म में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण का रोल करने जा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'रामायण' में सनी देओल समेत बाकी स्टार्स का रोल

सनी देओल इस फिल्म में हनुमान, लारा दत्ता कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, रवि दुबे लक्ष्मण और इंदिरा कृष्णन कौशल्या का किरदार निभाने जा रहे हैं। बाकी कास्ट के नाम अभी आने बाकी हैं।

Image credits: Social Media

वो 5 एक्टर-एक्ट्रेस, जिन्हें खूबसूरती की वजह से नहीं मिला रोल

Crew की आंधी, Swatantra Veer Savarkar, मडगांव Express का हुआ बुरा हाल

बॉलीवुड के दो मशहूर भाइयों में झगड़ा! वजह बनी एक फिल्म

एक Film से कमाए 375 CR, पिछली 2 मूवी हुई डिजास्टर, करेंगे तीसरी शादी !