Hindi

बॉलीवुड के दो मशहूर भाइयों में झगड़ा! वजह बनी एक फिल्म

Hindi

बोनी कपूर ने की 'नो एंट्र 2' की पुष्टि

प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने 2005 की हिट फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल की पुष्टि कर दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अर्जुन कपूर की मुख्य भूमिका होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कब शुरू होगी 'नो एंट्री 2' की शूटिंग

बोनी कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "यह बड़ी फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू हो जाएगी। फिल्म में ढेर सारी एक्ट्रेसेस होंगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

'नो एंट्री 2' में एक्टर्स का डबल रोल होगा

'नो एंट्री' की कहानी जहां आवारा आदमियों (सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर) के इर्द-गिर्द थी तो वहीं, 'नो एंट्री 2' में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर का डबल रोल होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्म के कॉन्सेप्ट पर बोनी कपूर की चुप्पी

बोनी ने साफ़ किया कि वे फिल्म के कॉन्सेप्ट के बारे में कोई बात नहीं करेंगे। क्योंकि इसके चोरी होने का डर है। पहले कॉन्सेप्ट लीक हो गया था, जिसकी नक़ल किसी और फिल्म में कर ली गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

बोनी कपूर से नाराज़ हैं अनिल कपूर

बोनी ने ज़ूम को दिए एक अन्य इंटरव्यू में खुलासा किया कि 'नो एंट्री' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अनिल कपूर 'नो एंट्री 2' का हिस्सा ना बनाए जाने की वजह से उनके नाराज़ चल रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'नो एंट्री 2' में काम करना चाहते थे अनिल कपूर

बकौल बोनी, "मुझे पता है कि वे (अनिल कपूर) नो एंट्री के सीक्वल का हिस्सा बनना चाहते थे। उनके लिए कोई जगह नहीं थी। मैं उन्हें फिल्म में ना लेने की वजह समझाना चाहता था।"

Image credits: Social Media
Hindi

बोनी कपूर से ढंग से बात नहीं कर रहे अनिल कपूर

बोनी कहते हैं, "मैं अनिल कपूर को नो एंट्री के सीक्वल के बारे में बता पाता, उससे पहले ही वे नाराज़ हो गए। क्योंकि खबर लीक हो गई थी। इसका लीक होना दुर्भाग्ग्यपूर्ण था।"

Image credits: Social Media
Hindi

2005 में रिलीज हुई थी 'नो एंट्री'

'नो एंट्री' 2005 में रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर उस साल की सबसे कमाऊ फिल्म रही थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 44.72 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media

एक Film से कमाए 375 CR, पिछली 2 मूवी हुई डिजास्टर, करेंगे तीसरी शादी !

Amitabh Bachchanही नहीं ये 8 सेलेब्रिटी रहते हैं Juhu में,देखें एड्रेस

6 साल पहले आई इस फिल्म ने हिलाया BO, हीरो बन गया STAR, छापे करोड़ों

Upcoming Film 2024 : IPL के बीच 'मैदान' में एंट्री करेंगे अजय देवगन