अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी की रिलीज को 24 साल पूरे हे गए हैं। 2000 में आई यह फिल्म उस वक्त सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक थी।
अक्षय कुमार ने पहली बार फिल्म हेरा फेरी में कॉमेडी की थी। यह उनके करियर के लिए अच्छी साबित हुई। इसके बाद आई उनकी कई फिल्म हिट रही।
डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म हेरा फेरी को 7.5 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ का बिजनेस किया था।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी-परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग की रीमेक थी। यह फिल्म 1989 में आई थी।
हेरा फेरी में अक्षय कुमार और रंभा का गाना होना था लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो यह गाना फिल्म में नहीं था। इस गाने को फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिखाया गया था।
फिल्म हेर फेरी की स्टारकास्ट में कई बदलाव हुए। पहले अक्षय कुमार, संजय दत्त, परेश रावल और करिश्मा कपूर को फाइनल किया गया। संजय दत्त कोर्ट केस फंसे थे और सुनील शेट्टी की एंट्री हुई।
करिश्मा कपूर को हेरा फेरी में रोल पसंद नहीं आई और वह हट गईं। फिर तब्बू को लिया गया। फिल्म का गाने तुन तुनक तुन.. पहले रवीना टंडन करने वाली थी लेकिन बाद में नम्रता शिरोडकर ने किया।
2006 में हेरा फेरी का सीक्वल फिर हेरा फेरी के नाम आया। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस हिलाया। 18 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 69 करोड़ कमाए। अब तीसरा पार्ट आ रहा है।