पॉपुलर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक हालिया इंटरव्यू में सुपरस्टार सलमान खान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने उनके लिए कई कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है।
शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर जब अभिजीत से सलमान के बारे में पूछा तो वे भड़क उठे। उन्होंने कहा, "सलमान खान अभी भी उनमें नहीं आता, जहां पर मैं उसके बारे में चर्चा करूं।"
जब अभिजीत को उनका एक पुराना बयान याद दिलाया गया और पूछा गया कि क्या उन्होंने हिट एंड रन केस में उन्हें सपोर्ट किया था तो वे बोले, “उसको सपोर्ट किया था? कभी नहीं।”
बकौल अभिजीत, "मैंने ये कहा था कि रोड पे सोएंगे...उसके पहले भी न्यूज देखिए एक ट्रक रौंद कर चला गया 4 लोगों को। ये रोज़ हो रहा है। रोड पर आदमी सो रहा है। फुटपाथ पर भी नहीं।"
अभिजीत ने आगे कहा, "मैंने कहा था कि रोड पर सोएंगे तो एक दारूबाज आएगा दारू पीकर। गाड़ी चढ़ा देगा तुम्हारे ऊपर। रोड पर कुत्ते की तरह सो रहे हो। तो एक दारूबाज आएगा, एक ठरकी।"
अभिजीत से पूछा गया कि उन्होंने सलमान के लिए 'टन टना टन' और 'चुनरी' जैसे गाने क्यों गाए तो उनका जवाब था कि उन्होंने कभी फिल्ममेकर्स से यह नहीं पूछा कि वे गाना किसके लिए गवा रहे हैं।
अभिजीत कहते हैं, "कल को आपकी पिक्चर आएगी, कोई बोलेगा कि आप गाना गाओ। मैं गाना गाकर आ जाऊंगा, मुझे क्या मालूम आपके लिए गाना गा रहा हूं।"
2015 में हिट एंड रन मामले में सलमान को 5 साल की सजा हुई तो अभिजीत ने ट्वीट किया था, "कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत ही मरेगा। सड़क किसी के बाप की नहीं।" इस पर खूब बवाल मचा था।