Hindi

दारूबाज...ठरकी...सलमान खान को यह क्या-क्या कह गया स्टार सिंगर?

Hindi

सलमान खान पर भड़के अभिजीत भट्टाचार्य

पॉपुलर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक हालिया इंटरव्यू में सुपरस्टार सलमान खान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने उनके लिए कई कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान का नाम सुनते ही भड़क उठे अभिजीत

शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर जब अभिजीत से सलमान के बारे में पूछा तो वे भड़क उठे। उन्होंने कहा, "सलमान खान अभी भी उनमें नहीं आता, जहां पर मैं उसके बारे में चर्चा करूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

क्या हिट एंड रन केस में अभिजीत ने किया था सलमान को सपोर्ट

जब अभिजीत को उनका एक पुराना बयान याद दिलाया गया और पूछा गया कि क्या उन्होंने हिट एंड रन केस में उन्हें सपोर्ट किया था तो वे बोले, “उसको सपोर्ट किया था? कभी नहीं।”

Image credits: Social Media
Hindi

अभिजीत भट्टाचार्य ने दी अपने पुराने बयान पर सफाई

बकौल अभिजीत, "मैंने ये कहा था कि रोड पे सोएंगे...उसके पहले भी न्यूज देखिए एक ट्रक रौंद कर चला गया 4 लोगों को। ये रोज़ हो रहा है। रोड पर आदमी सो रहा है। फुटपाथ पर भी नहीं।"

Image credits: Social Media
Hindi

अभिजीत ने अपने बयान में आगे और क्या कहा

अभिजीत ने आगे कहा, "मैंने कहा था कि रोड पर सोएंगे तो एक दारूबाज आएगा दारू पीकर। गाड़ी चढ़ा देगा तुम्हारे ऊपर। रोड पर कुत्ते की तरह सो रहे हो। तो एक दारूबाज आएगा, एक ठरकी।"

Image credits: Social Media
Hindi

अभिजीत ने सलमान के लिए गाने क्यों गाए?

अभिजीत से पूछा गया कि उन्होंने सलमान के लिए 'टन टना टन' और 'चुनरी' जैसे गाने क्यों गाए तो उनका जवाब था कि उन्होंने कभी फिल्ममेकर्स से यह नहीं पूछा कि वे गाना किसके लिए गवा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिजीत ने जो कहा, वो उन्हीं के शब्दों में

अभिजीत कहते हैं, "कल को आपकी पिक्चर आएगी, कोई बोलेगा कि आप गाना गाओ। मैं गाना गाकर आ जाऊंगा, मुझे क्या मालूम आपके लिए गाना गा रहा हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान के हिट एंड रन केस में क्या था अभिजीत का बयान

2015 में हिट एंड रन मामले में सलमान को 5 साल की सजा हुई तो अभिजीत ने ट्वीट किया था, "कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत ही मरेगा। सड़क किसी के बाप की नहीं।" इस पर खूब बवाल मचा था।

Image credits: Social Media

पहले इन 9 को पछाड़ा, अब स्त्री 2 को मात, PUSHPA 2 सबसे कमाऊ हिंदी मूवी

बॉलीवुड के 8 बड़े खानदान, एक फैमिली के तो 18 मेंबर फिल्मों में

2024 की वो 10 फिल्में, जिनमें लीड रोल में हीरोइन, सिर्फ 3 हो पाई HIT

2024: मेकर्स ने खेला नए चेहरों पर दांव, फिर भी सुपरहिट हुईं ये 6 मूवी