Hindi

2024: मेकर्स ने खेला नए चेहरों पर दांव, फिर भी सुपरहिट हुईं ये 6 मूवी

Hindi

आमिर खान के फेवरेट बने स्पर्श श्रीवास्तव?

साल 2024 में कई नए एक्टर्स ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है। भले ये स्टार किड्स नहीं हैं, लेकिन अपनी एक्टिंग से फिल्म मेकर को इम्प्रेस करने में कामयाब रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

Pratibha Ranta- 'Missing Ladies'

‘लापता लेडीज’ में प्रतिभा रांटा ने जया का किरदार निभाया था। पूरी फिल्म में वे छाई रहीं। अब उन्हें कई प्रोजेक्ट के ऑफर मिल रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

Sparsh Srivastava- 'Missing Ladies'

लापता लेडीज के दीपक ने अपनी अदाकारी से दर्सकों का दिल जीता लिया है। इससे पहले वे टीवी इंडस्ट्री में रियलिटी शो में पार्टीसिपेट कर चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

Janaki Bodywala - 'Shaitan'

अजय देवगन और ज्योतिका की बेटी के किरदार में जानकी बोदीवाला ने अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी थी। कई सीन में वे सीनियर एक्टर पर भारी पड़ गई थी।

Image credits: social media
Hindi

Abhay Verma - 'Munja'

‘मुंजा’ में अभय वर्मा की एक्टिंग ने दर्शकों को प्रभावित किया है। वे ‘सुपर 30’ में भी दिखाई दिए थे। हालांकि मुंजा में वे बतौर लीड एक्टर दिखाई दिए ।

Image credits: social media
Hindi

Bodhisattva Sharma - 'All India Rank'

वरुण ग्रोवर के डायरेक्शन वाली मूवीी 'ऑल इंडिया रैंक' में बोधिसत्व शर्मा ने लीड रोल निभाया है। घर से दूर कोचिंग कर रहे छात्रों की हकीकत को बोधिसत्व की एक्टिंग ने पर्दे पर उतारा है।

Image credits: social media
Hindi

Bonita Rajpurohit - 'Love Sex Aur Dhokha 2'

मेट्रो स्टेशन में सफाईकर्मी के साथ होने वाले सेक्सुअल हैरेसमेंट की स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म में बोनिता राजपुरोहित ने लीड रोल निभाया है। इसमें उन्होंने किरदार को जिंदा कर दिया है ।

Image credits: social media

वो हीरोइन, जिसके साथ काम करने में डरते थे सलमान खान, छोड़ देते थे मूवी!

Pushpa नहीं इस एक्टर पर फिदा है श्रीवल्ली, 19 की उम्र में टूटी थी सगाई

वो 10 फ़िल्में, जो इतनी डिस्टर्बिंग हैं कि देखकर हिल जाता है दिमाग!

बाप रे..बिना पैंट के टॉप पहन निकली नेहा धूपिया! देखते ही उड़े सबके होश