वो हीरोइन, जिसके साथ काम करने में डरते थे सलमान खान, छोड़ देते थे मूवी!
Bollywood Dec 22 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
सलमान खान के साथ काम करना हर हीरोइन का ख्वाब
सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जिनके साथ काम करने का ख्वाब लगभग हर हीरोइन देखती है। लेकिन खुद सलमान एक हीरोइन के साथ काम करने से डरते थे।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर किस हीरोइन के साथ काम करने से डरते थे सलमान खान
सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बॉलीवुड की वो इकलौती हीरोइन श्रीदेवी थीं, जिनके साथ काम करने में उन्हें डर लगता था।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर क्यों श्रीदेवी के साथ करने में लगता था सलमान खान को डर?
सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे श्रीदेवी के साथ काम करने में डरते थे। क्योंकि जिस फिल्म में श्रीदेवी काम करती थीं, उसमें किसी और एक्टर को बमुश्किल ही अटेंशन मिल पाता था।
Image credits: Social Media
Hindi
लोग श्रीदेवी की वजह से फ़िल्में देखने जाते थे
सलमान के मुताबिक़, लोग कहते थे कि वे थिएटर में फिल्म देखने श्रीदेवी की वजह से जाते हैं। इतना ही नहीं सलमान ने कबूल किया था कि वे श्रीदेवी के साथ वाली फिल्मों के ऑफर ठुकरा देते थे।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रीदेवी थी बड़ी स्टार और सलमान का था शुरुआती दौर
यह 1980s और 1990s की तब की बात यह है, जब श्रीदेवी बड़ी स्टार थीं और हर फिल्ममेकर उनके साथ फिल्म चाहता था। वे 1 CR की फीस लेने वाली पहली स्टार भी थीं और सलमान फिल्मों में नए-नए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रीदेवी-सलमान खान ने किया दो फिल्मों में साथ काम
श्रीदेवी और सलमान खान ने दो फिल्मों 'चंद्रमुखी' (1993) और 'चांद का टुकड़ा' (1994) में काम किया था। दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं।