यूं तो बॉलीवुड में हर साल कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो जाती हैं। लेकिन एक ऐसी फिल्म भी आई, जो महा-डिजास्टर साबित हुई। फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए था।
यह वो फिल्म है, जिसकी बर्बादी की दास्तान इसके ट्रेलर की रिलीज के साथ ही शुरू हो गई थी। फिल्म के ट्रेलर को 70 लाख से भी ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर डिस्लाइक किया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म बनकर तैयार हो गई, इसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ। लेकिन ट्रेलर पर जिस कदर डिस्लाइक की बमबारी हुई, उसके चलते थिएटर्स ने इसे खरीदने से मना कर दिया था।
जब थिएटर्स ने फिल्म खरीदने से मना किया तो निर्माताओं ने इसे OTT पर रिलीज किया। बदकिस्मती देखिए, यहां भी दर्शकों ने इस फिल्म को नहीं देखा। जिन्होंने देखी, उन्होंने इसे घटिया बताया।
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'सड़क 2' , जिसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था और संजय दत्त, पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट की इसमें मुख्य भूमिका थी।
28 अगस्त 2020 को हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'सड़क 2' 1991 में आई हिट फिल्म 'सड़क' की सीक्वल थी। पहली फिल्म का निर्देशन भी महेश भट्ट का था, जिसमें संजय दत्त, पूजा भट्ट लीड रोल में थे।
IMDB पर 'सड़क 2' को 10 में से 1.2 रेटिंग मिली थी। इस एग्रीगेटर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह 100 सबसे घटिया फिल्मों में शामिल है, जिसके ट्रेलर को सबसे ज्यादा डिस्लाइक मिले थे।