मैं तो हीरोइन के साथ.. धर्मेंद्र की वो बात सुन सनी- बॉबी हुए शर्मिंदा
Bollywood Dec 22 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
बॉलीवुड के माचोमैन कहलाए धर्मेंद्र
धर्मेंद्र अपने समय के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं। उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी, इसमें लड़कियां तो उनपर जान छिड़कती थीं।
Image credits: instagram
Hindi
धर्मेंद्र का किस्सा किया बयां
गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुलासा किया कि कैसे इस एक्टर ने एक बार अपने बेटों सनी और बॉबी को अपनी को- एक्ट्रेस से फ्लर्ट नहीं करने को लेकर शर्मिंदा किया था।
Image credits: social media
Hindi
सिद्धार्थ कन्नन को अनिल शर्मा ने बताया
एक मजेदार किस्सा याद करते हुए बताया कि “धरम जी, सनी, बॉबी और मैं सभी वैनिटी वैन में एक साथ बैठे थे। हालांकि धर्मेंद्र ये बात नहीं जानते थे की दोनों बेटे भी यहां मौजूद हैं।
Image credits: social media
Hindi
लीड एक्ट्रेस को पटा नहीं पाते सनी-बॉबी?
धरम जी कहते हैं 'मेरे लड़के बड़े सीधे हैं'। 'इनका यार, कुछ हीरोइनों के साथ चक्कर ही नहीं चलता कभी। इनको कोई बड़ी हीरोइन मिलती नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
सनी-बॉबी हुए शर्म से पानी-पानी
धर्मेंद्र ने आगे कहा कि मेरे टाइम को देखो, सब हीरोइनें मेरे पीछे आती थीं। सब पड़ी रहती थी पीछे.'' ये सुनकर सनी और बॉबी दोनों वैनिटी रूम से बाहर चले गए।
Image credits: social media
Hindi
धर्मेंद्र के बर्थडे पर जुटे करीबी
हाल ही में धर्मेंद्र का बर्थडे सेलीब्रेशन हुआ था। इस जश्न में सनी और बॉबी के साथ अनिल शर्मा भी शामिल हुए।
Image credits: social media
Hindi
जाट में दिखेगा सनी देओल का न्यू लुक
सनी देओल ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म जाट का टीजर शेयर किया है. इसमें रणदीप हुडा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा भी हैं।
Image credits: social media
Hindi
अगस्त्य नंदा के साथ इक्कीस में नजर आएंगे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र को आखिरी बार teri baaton mein aisa uljha jiya में शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ देखा गया था।