बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया को गुडबॉय करना आसान नहीं होता, हालांकि कई एक्टर हैं जिन्होंने करियर के पीक पर फिल्में छोड़कर संन्यास ले लिया।
टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी काफी वक्त से कोई नई मूवी साइन नहीं की है।
अनुष्का शर्मा ने एक्टिंग करियर से ज्यादा अपने दोनों बच्चों को टाइम देना ठीक समझा है। वे विराट कोहली के मैच में उन्हें चीयर करने के लिए मौजूद रहती हैं।
70 और 80 के दशक में विनोद खन्ना को अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा कॉम्पीटिटर माना जाता था। वे दनादने हिट फिल्में दे रहे थे, अचानक बॉलीवुड से धर्म की तरफ मुड़ गए।
विनोद खन्ना बॉलीवुड छोड़कर आध्यात्मिक गुरू ओशो की शरण में चले गए थे। वे उनके ही आश्रम में रहते थे, उसी लाइफ स्टाइल को फॉलो करते थे।
विनोद खन्ना का ओशो से मोहभंग होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में दूसरी पारी शुरु की, बतौर लीड एक्टर तो नहीं, लेकिन चरित्र अभिनेता के तौर पर वे फिर सफल हुए ।
12th Fail और The Sabarmati Report जैसी फिल्मों से धाक जमाने वाले विक्रांत मैसी ने दो फिल्मों की रिलीज के बाद एक्टिंग से संन्यास का ऐलान किया है।
विक्रांत मैसी अब अपनी फैमिली को वक्त देना चाहते हैं। वे अपने बच्चे को लेकर बहुत पजेसिव हैं, उसे पिता का लाड़-प्यार देना चाहते हैं।
साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस आसिन ने गजनी में आमिर खान के अपोजिट लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से संन्यास लेकर फैमिली को प्राथमिकता दी।
यंग एक्ट्रेस जायरा वसीम ने तो इस्लाम की बताई राह पर चलने के लिए एक्टिंग से संन्यास लेने का फैसला लिया था। इससे पहले वे दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी हिट फिल्म दे चुकी थीं।
शाहरुख खान की मैं हूं ना में जायद ने शाहरुख खान के भाई का किरदार निभाया था। उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम किया, 2017 में उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ दिया था।
आमिर खान के भांजे इमरान खान ने भी अचानक से एक्टिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया था। हालांकि वे उस समय करियर के पीक पर थे। वे नेटफ्लिक्स पर वापसी करने की प्लानिंग कर रहे हैं।