Hindi

इन 7 स्टार ने करियर के पीक पर छोड़ा बॉलीवुड, एक ने की थी जोरदार वापसी

Hindi

सुपरहिट फिल्में भी नहीं डिगा पाई इरादा

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया को गुडबॉय करना आसान नहीं होता, हालांकि कई एक्टर हैं जिन्होंने करियर के पीक पर फिल्में छोड़कर संन्यास ले लिया।

Image credits: social media
Hindi

अनुष्का शर्मा

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी काफी वक्त से कोई नई मूवी साइन नहीं की है।

Image credits: social media
Hindi

विराट के लिए छोड़ा एक्टिंग करियर

अनुष्का शर्मा ने एक्टिंग करियर से ज्यादा अपने दोनों बच्चों को टाइम देना ठीक समझा है। वे विराट कोहली के मैच में उन्हें चीयर करने के लिए मौजूद रहती हैं।

Image credits: INSTA/anushkasharma
Hindi

विनोद खन्ना

70 और 80 के दशक में विनोद खन्ना को अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा कॉम्पीटिटर माना जाता था। वे दनादने हिट फिल्में दे रहे थे, अचानक बॉलीवुड से धर्म की तरफ मुड़ गए।

Image credits: SOCIAL MEEDIA
Hindi

ओशो के विचारों से प्रभावित हुए विनोद खन्ना

विनोद खन्ना बॉलीवुड छोड़कर आध्यात्मिक गुरू ओशो की शरण में चले गए थे। वे उनके ही आश्रम में रहते थे, उसी लाइफ स्टाइल को फॉलो करते थे। 

Image credits: SOCIAL MEEDIA
Hindi

vinod khanna ने की सफल वापसी

विनोद खन्ना का ओशो से मोहभंग होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में दूसरी पारी शुरु की, बतौर लीड एक्टर तो नहीं, लेकिन चरित्र अभिनेता के तौर पर वे फिर सफल हुए ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

vikrant massey के सितारे बुलंदी पर

12th Fail और The Sabarmati Report जैसी फिल्मों से धाक जमाने वाले विक्रांत मैसी ने दो फिल्मों की रिलीज के बाद एक्टिंग से संन्यास का ऐलान किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फैमिली के लिए छोड़ेंगे फिल्म

विक्रांत मैसी अब अपनी फैमिली को वक्त देना चाहते हैं। वे अपने बच्चे को लेकर बहुत पजेसिव हैं, उसे पिता का लाड़-प्यार देना चाहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

असिन थोट्टूमकल

साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस आसिन ने गजनी में आमिर खान के अपोजिट लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से संन्यास लेकर फैमिली को प्राथमिकता दी।

Image credits: SOCIAL MEEDIA
Hindi

zaira wasim

यंग एक्ट्रेस जायरा वसीम ने तो इस्लाम की बताई राह पर चलने के लिए एक्टिंग से संन्यास लेने का फैसला लिया था। इससे पहले वे दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी हिट फिल्म दे चुकी थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

जायद खान ने एसआरके के भाई का निभाया किरदार

शाहरुख खान की मैं हूं ना में जायद ने शाहरुख खान के भाई का किरदार निभाया था। उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम किया, 2017 में उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ दिया था।

Image credits: SOCIAL MEEDIA
Hindi

इमरान खान

आमिर खान के भांजे इमरान खान ने भी अचानक से एक्टिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया था। हालांकि वे उस समय करियर के पीक पर थे। वे नेटफ्लिक्स पर वापसी करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Image credits: SOCIAL MEEDIA

वो गंदे सीन जिसकी वजह से भारत में बैन हुईं ये 6 मूवी,मचा बवाल

Gadar 2 स्टार की नई मूवी औंधे मुंह गिरी, पहले दिन बस इतने लाख पर सिमटी

गोविंदा ही नहीं, उनके ये 11 फैमिली मेंबर भी फिल्मों में कर चुके काम

बिकिनी पहनने श्रद्धा कपूर को करना पड़ गया था ये काम,बहन ने किया खुलासा