Hindi

गोविंदा ही नहीं, उनके ये 11 फैमिली मेंबर भी फिल्मों में कर चुके काम

हीरो नं. 1 के नाम से मशहूर गोविंदा 61 साल के हो गए हैं। 21 दिसंबर 1963 को विरार में पैदा हुए गोविंदा के कई फैमिली मेम्बर्स उनकी तरह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं या रहे हैं।

Hindi

गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार

कीर्ति कुमार ने 1988 में फिल्म 'हत्या' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया। उन्होंने 'बाज़', 'राधा का संगम' और 'घर में राम गली में श्याम' जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना

कामिनी खन्ना म्यूजिशियन हैं। उन्होंने HMV के लिए 'गोविंदा' टाइटल वाला एल्बम बनाया था। वे 2005 में गोविंदा स्टारर फिल्म 'सुख' के लिए म्यूजिक भी कंपोज कर चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा के ब्रदर-इन-लॉ देवेन्द्र शर्मा

देवेन्द्र ने गोविंदा के साथ 'राधा का संगम', 'दुलारा', 'जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं। बाद में उन्होंने गोविंदा के डिस्ट्रीब्यूशन हाउस गोविंदा एंटरटेनमेंट नं. 1 का जिम्मा भी संभाला।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा के भांजे विजय आनंद

विजय गोविंदा की बहन पुष्पा आनंद के बेटे हैं और 1990 में उन्होंने फिल्म 'सौतेला' से डेब्यू किया था। बाद में उन्हें 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया'  जैसी फिल्मों में देखा गया।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक

कृष्णा गोविंदा की बहन पद्मा शर्मा के बेटे हैं और टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन हैं। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' जी शोज में दिखे कृष्णा ने 'बोल बच्चन' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा के भांजे आर्यन

आर्यन ने सिर्फ एक फिल्म 'बे-लगाम' में काम किया और फिर वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से गायब हो गए।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा के भतीजे जनमेंद्र कुमार आहूजा

गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार के बेटे जनमेंद्र ने गोविंदा, कृष्णा और विजय आनंद को लेकर 'जहां जाइएगा हैं पाइएगा' नाम की फिल्म बनाई थी, जो डिजास्टर साबित हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा के ममेरे भाई अर्जुन सिंह

अर्जुन गोविंदा के मामा के आनंद सिंह के बेटे हैं। वैसे आनंद की पत्नी संगीता गोविंदा की पत्नी सुनीता की बहन भी हैं। खैर अर्जुन ने शाहरुख़ खान के साथ एक ऐड फिल्म में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना

रागिनी गोविंदा की बहन कामिनी की बेटी हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्मों में काम किया है। वे 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' और 'भास्कर भारती' जैसे टीवी शोज में भी नज़र आई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा की भांजी आरती सिंह

आरती कृष्णा अभिषेक की बहन हैं। वे टीवी शोज करती हैं। उन्हें 'मायका', 'परिचय', 'देवों के देव...महादेव', 'और 'उड़ान' जैसे टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा

नर्मदा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टीना के नाम से जाना जाता है। वे 'सेकंड हैंड हसबैंड' नाम की फिल्म में काम कर चुकी हैं।

Image credits: Social Media

बिकिनी पहनने श्रद्धा कपूर को करना पड़ गया था ये काम,बहन ने किया खुलासा

तमन्ना भाटिया की खूबसूरती का राज, बिना मेकअप कैसे दिखती हैं इतनी कमाल?

10 PHOTOS में देखें बॉलीवुड के Hero No.1 गोविंदा का आलीशान घर

PHOTOS: लिविंग रूम से बालकनी तक, इतना लग्जरी है Tamannaah Bhatia का घर