वो गंदे सीन जिसकी वजह से भारत में बैन हुईं ये 6 मूवी,मचा बवाल
Bollywood Dec 22 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:pinterest.com
Hindi
बॉलीवुड में अब कुछ भी नहीं अश्लील
शर्म, हया, लिहाज अब बॉलीवुड में रही नहीं, यहां वो सब्जेक्ट ही सबसे ज्यादा डिमांड में होता है, जो विवादित है। जिस पर सामाज की त्योरियां चढ़ जाती हैं।
Image credits: pinterest.com
Hindi
भारत में कई फिल्मों पर लगा बैन
पूरी तरह से कॉमर्शियल हो चुके सिनेमा की मनमर्जी पर लगाम लगाने के लिए सेंसर बोर्ड अपनी कैंची लिए बैठा रहता है। यहां हम ऐसी ही विवादित मूवी के बारे में आपको बता रहे हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
रिलीज के बाद बैन हुई 'फायर'
समलैंगिक ( lesbian) रिश्तों पर बेस्ड दीपा मेहता की मूवी फिल्म 'फायर' 1996 में रिलीज हुई थी, इसमें शबाना आजमी और नंदिता के नाम राधा और सीता थे। इसपर खूब बवाल मचा था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
'Lipstick Under My Burkha'
रत्ना पाठक और कोंकणा सेन की इस मूवी पर मुस्लिम संगठनों ने खूब हंगामा मचाया था। भारी विरोध और गंदी लैंग्वेज की वजह से इसे बैन कर दिया गया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
अनुराग कश्यप की 'पांच में गाली-गलौच और हिंसा
अश्लीलता ही नहीं, फिल्मों में विकृत हिंसा के लिए भी फिल्मों को बैन किया जा चुका है। पुणे में जोशी-अभ्यंकर सीरियल मर्डर पर बेस्ड 2003 की मूवी 'पांच' 1 को भी बैन कर दिया गया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
The Pink Mirror
समलैंगिक रिश्तों पर 'द पिंक मिरर' को भी सेंसर बोर्ड ने रेड कार्ड दिखाया था। साल 2003 में बनी इस मूवी में भर-भरकर बोल्ड सीन फिल्माए गए थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
URF Prophesar
डार्क शैड कॉमेडी मूवी थी । हालांकि इसमें डबल मीनिंग वर्ड, बेहद अश्लील डायलॉग की वजह से इसे बैन कर दिया गया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
'Kama Sutra: A Tale of Love'
वात्स्यायन के कामसूत्र पर बेस्ड फिल्म को मीरा नायर ने डायरेक्ट किया था। सेंसर बोर्ड ने इसे एडल्ट कैटेगिरी में भी सर्टिफिकेट देने पर आपत्ति जताई थी।