Hindi

Gadar 2 स्टार की नई मूवी औंधे मुंह गिरी, पहले दिन बस इतने लाख पर सिमटी

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर उत्कर्ष शर्मा की फिल्म का बुरा हाल

उत्कर्ष शर्मा की हालिया रिलीज 'वनवास' को बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरी शुरुआत मिली है। 20 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही बता दिया कि यह डिजास्टर होने वाली है।

Image credits: Social Media
Hindi

'वनवास' ने पहले दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'वनवास' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 60 लाख रुपए की कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितना है फिल्म 'वनवास' का बजट

ख़बरों की मानें तो वनवास का निर्माण तकरीबन 30 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो पहले दिन यह फिल्म बजट की महज 2 फीसदी रकम ही रिकवर कर पाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

उत्कर्ष शर्मा की पिछली फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी

उत्कर्ष की पिछली फिल्म 'ग़दर 2 : द कथा कंटिन्यू' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। 80 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में 525.7करोड़ और वर्ल्डवाइड 620.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिल शर्मा ने किया है 'वनवास' का निर्देशन

'ग़दर 2' की तरह ही 'वनवास' का निर्देशन भी उत्कर्ष शर्मा के पिता अनिल शर्मा ने ही किया है। फिल्म में नाना पाटेकर, सिमरत कौर और राजपाल यादव की भी अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media

गोविंदा ही नहीं, उनके ये 11 फैमिली मेंबर भी फिल्मों में कर चुके काम

बिकिनी पहनने श्रद्धा कपूर को करना पड़ गया था ये काम,बहन ने किया खुलासा

तमन्ना भाटिया की खूबसूरती का राज, बिना मेकअप कैसे दिखती हैं इतनी कमाल?

10 PHOTOS में देखें बॉलीवुड के Hero No.1 गोविंदा का आलीशान घर