Hindi

सीक्वीन शॉर्ट में जाह्नवी कपूर का जलवा, सुहाना-अनन्या में कौन लगा हसीन

Hindi

सुहाना खान का जलवा

मुकेश-नीता अंबानी के एनएमएसीसी आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट में सुहाना खान ने जलवा बिखेरा। ब्लैक प्रिंटेज ब्लेजर और शॉर्ट्स में सुहाना का सिम्पल लुक देखने को मिला।

Image credits: Our own
Hindi

स्टाइलिश अंबानी लेडीज

अंबानी लेडीज यानी नीता-राधिका और ईशा ने भी मुकेश-नीता अंबानी के एनएमएसीसी आर्ट्स कैफे की प्रीव्यू नाइट में फैशन का तड़का लगाया।

Image credits: Our own
Hindi

जाह्नवी कपूर की अदाएं

नीता-मुकेश अंबानी के एनएमएसीसी आर्ट्स कैफे प्रीव्यू नाइट में जाह्नवी कपूर की कातिलाना अदाएं देखने को मिली। ऑफ शोल्डर सीक्वीन शॉर्ट्स में वे हसीन लगीं।

Image credits: Our own
Hindi

खूबसूरत दिखीं खुशी कपूर

इवेंट में खुशी कपूर ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

अनन्या पांडे की कातिलाना अदाएं

डीपनेक शॉर्ट्स में अनन्या पांडे कातिलाना दिखीं। अनन्या का ड्रेस के साथ मैचिंग हील्स और स्मोकी आई मेकअप भी दिखा।

Image credits: Our own
Hindi

अंबानी की बहू श्लोका मेहता

नीता-मुकेश अंबानी की बहू श्लोका मेहता लाइट ऑरेंज कलर की ऑफ शोल्डर आउटफिट में नजर आईं। हर किसी की निगाहें उनपर टिक गईं।

Image credits: Our own
Hindi

हैंडसम अगस्त्या नंदा

इवेंट में अमितभ बच्चन का नाती अगस्त्या नंदा भी स्पॉट हुए। वे ब्लैक सूट-बूट में काफी हैंडसम नजर आए।

Image credits: Our own
Hindi

शनाया कपूर का स्टाइल

इवेंट में शनाया कपूर भी दिखी। व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में उनका स्टनिंग लुक देखने को मिला।

Image credits: Our own

सबसे ज्यादा इंतजार इन 8 मूवी के सीक्वेल का, SRK-सलमान की एक भी नहीं

न सलमान न शाहरुख, ये है सबसे पॉपुलर STAR, टॉप 10 में बस 2 बॉलीवुड

इन 7 स्टार ने करियर के पीक पर छोड़ा बॉलीवुड, एक ने की थी जोरदार वापसी

वो गंदे सीन जिसकी वजह से भारत में बैन हुईं ये 6 मूवी,मचा बवाल