70 के दशक की वो 6 खूंखार खलनायिका, एक तो है Salman Khan की मां !
Bollywood Dec 22 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
विलेन के बिना नहीं बनती फिल्म?
बॉलीवुड मूवी में हीरो-हीरोइन के अलावा विलेन की मौजूदगी जरुर होती है। इसके बिना कोई फिल्म नहीं बनती, किसी ना किसी रूप में नेगेटिव शेड का किरदार यहां मौजूद रहता है।
Image credits: instagram
Hindi
पर्दे पर खूंखार दिखीं खलनायिकाएं
70 के दशक में जब गब्बर जैसे मेल विलेन ने कोहराम मचाया हुआ था, ऐसे इरा में खलनायिकाओं ने भी अपना दम दिखाया था। इनके स्क्रीन पर आते ही लोग गालियां देना शुरु कर देते थे।
Image credits: instagram
Hindi
lalita pawar
चेहरा, हावभाव और उसपर ज़बरदस्त एक्टिंग ने ललिता पवार को खूंखार खलनायिका की कैटेगिरी में टॉप पर रखा है। सास, जेठानी और फीमेल विलेन के किरदार में तो उनका कोई मुकाबला ही नहीं था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
nadira
श्री420 में मुड़मुड़ के ना देख..गाने में नादिरा,राजकपूर पर भारी पड़ीं थीं। उनकी आंखें, आईब्रो डराने के लिए काफी होती थी। उसपर सिगरेट का कश खींचते होंठ इसे और भी डरावना बना देते थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
helen
शोल मूवी महबूबा सॉन्ग वाली हेलेन ने कई मूवी में खलनायिका का किरदार निभाया है। बिंदास अंदाज की वजह से अक्सर उन्हें लेडी विलेन का रोल ऑफर हुआ। वे सलमान खान की सौतेली मां हैं।
Image credits: instagram
Hindi
aruna irani
बेटा समेत कई मूवी में सौतेली मां के खौफनाक इरादों को वे बखूबी पर्दे पर पेश करने में सफल हुई हैं। उनकी ठोड़ी का मसा उन्हें खलनायिका के रूप में खूंखार बना देता है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
bindu
70 के दशक में बिंदु को भी खड़ूस सास, बिगड़ैल बहू से लेकर शातिर चालें चलने वाली फीमेल विलेन के रूप में लोग जानते हैं। वे इन किरदारों में जान फूंक देती थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
simi garewal
कर्ज फिल्म में सिमी ग्रेवाल के नेगेटिव किरदारने दर्शकों में खौफ पैदा कर दिया था। उनकी बोल्डनेस और एक्सप्रेशन उन्हें खलनायिका के किरदार के लिए परफेक्ट शेप देते हैं।