जूनियर बच्चन के नाम से मशहूर अभिषेक बच्चन शनिवार को दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वे पिता अमिताभ बच्चन संग वहां पहुंचे थे।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
अभिषेक बच्चन को आया गुस्सा
मनोज कुमार के अंतिम संस्कार के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अभिषेक बच्चन को मीडिया के लोगों पर गुस्सा आ गया। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
अभिषेक बच्चन ने झटका पैपराजी का हाथ
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन ना केवल मीडिया पर बिगड़ रहे हैं, बल्कि उन्हें कैमरे में कैद कर रहे एक पैपराजी का हाथ भी झटक रहे हैं।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
अभिषेक बच्चन के गुस्से की वजह
दरअसल, जब अभिषेक बच्चन पिता अमिताभ बच्चन के साथ श्मशान घाट में दाखिल हो गए, तब भी पैपराजी के लोगों ने उनकी तस्वीरें लेना और वीडियो बनाना बंद नहीं किया, जो उन्हें पसंद नहीं आया।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
अभिषेक बच्चन ने पैपराजी से की प्राइवेसी की गुजारिश
दुख की इस घड़ी में अभिषेक बच्चन ने पैपराजी से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने एक पैपराजी मेंबर से संपर्क किया और कुछ बात भी की, जो साफ़ सुनाई नहीं दी।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
अमिताभ बच्चन के दोस्त थे मनोज कुमार
मनोज कुमार अमिताभ बच्चन के दोस्त थे। दोनों ने फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' में साथ काम किया था, जिसके डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी मनोज कुमार ही थे।