Hindi

ऐश्वर्या से तलाक रूमर्स ! बेटीआराध्या से ख्वाहिश रखते हैं अभिषेक बच्चन

Hindi

अमिताभ से होता अभिषेक का कंपेयर

अभिषेक बच्चन ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वह ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन के साथ कंपेयर किए जाने वाले सवालों पर क्या सोचते हैं। वे इससे कैसे निपटते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐश्वर्या, अमिताभ की सक्सेस पर पूछे जाते हैं सवाल

सीएनबीसी-टीवी18 के साथ एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा कि “यह कभी भी आसान नहीं होने वाला है। लेकिन 25 साल तक एक ही सवाल पूछे जाने के बाद, मैं इसके लिए पहले से तैयार रहता हूं।

Image credits: instagram
Hindi

अभिषेक ने आगे कहा-

अगर आप मेरे पिता से कंपेयर कर रहे हैं, तो ये तुलना सर्वश्रेष्ठ से हैं। कहीं न कहीं, मेरा मानना ​​है कि क्या मैं इन ग्रेट लोगों में गिने जाने के काबिल हूं? मैं इसे ऐसे ही देखता हूं।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश्वर्या की सफलता पर अभिषेक को है नाज

अभिषेक ने आगे कहा, "मेरे माता-पिता मेरे पेरेंटस हैं, मेरा परिवार मेरा फैमिली है, मेरी पत्नी मेरी पत्नी है, मुझे उनकी अचीवमेंट और वे जो भी कर रहे हैं उस पर बेहद प्राउड फील होता है।"

Image credits: instagram
Hindi

अभिषेक की बस ये ख्वाहिश...

Image credits: instagram
Hindi

अभिषेक ने अपनी ख्वाहिश जताते हुए कहा-

जब मैं रात को बिस्तर पर जाता हूं, तो सोचता हूं कि जब मैं 82 साल का हो जाऊं तो….तो मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी कहे, 'अरे, मेरे पिताजी 82 साल के हैं और वह अभी भी वहीं हैं।'

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ जैसा बनना चाहते हैं अभिषेक

अभिषेक ने 82 वर्षीय अपने पिता अमिताभ बच्चन की अविश्वसनीय वर्क पॉलिसी को लेकर अपना रिस्पेक्ट जताया है। वे चाहते हैं कि उनकी बेटी भी अपने पिता के लिए कुछ ऐसा ही सोचे।

Image credits: instagram
Hindi

करियर के मध्यान्तर में अभिषेक !

अभिषेक अपने करियर ने कहा, ''अभी, मुझे लगता है कि ये इंटरवल एकदम करेक्ट रहेगा. मैं इस पर 25 सालों से इंडस्ट्री में हूं। मैं कोई स्प्रिंग चिकन नहीं हूं।

Image credits: instagram
Hindi

फैमिली के साथ खुश हैं अभिषेक..

भगवान के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने बताया कि वह धार्मिक से ज्यादा आध्यात्मिक हैं। उन्होंने कहा, ''मैं आज जो कुछ भी हूं अपनी फैमली की वजह से हूं।

Image credits: instagram
Hindi

इस साल हो रही कुछ बड़ी मूवी रिलीज

अभिषेक ने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि 2025 में एक नया लेवल शुरू होने वाला है।'

Image credits: Social Media
Hindi

फैमिली को सबसे ऊपर रखते हैं अभिषेक बच्चन

भगवान के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने बताया कि वह धार्मिक से ज्यादा आध्यात्मिक हैं। उन्होंने कहा, ''मैं आज जो कुछ भी हूं अपनी फैमली की वजह से हूं।

Image credits: instagram

18 जनवरी, वो मनहूस तारीख, जिस पर रिलीज हुईं 10 मूवी, सब की सब डिजास्टर

फ्लॉप Kangana Ranaut की Emergency ने हिलाया BO, देखें 6 मूवी की ओपनिंग

कौन है ये हसीना, जो बर्बाद हो गई गैंगस्टार के प्यार में, जेल भी गई

Emergency Vs Azaad: कंगना रनौत या अजय देवगन Day 1 कौन किस पर पड़ा भारी?