Hindi

फ्लॉप Kangana Ranaut की Emergency ने हिलाया BO, देखें 6 मूवी की ओपनिंग

Hindi

कंगना रनौत ने की वापसी

कंगना रनौत के लीड रोल और पहली डायरेक्शन वाली मूवी इमरजेंसी ने तनु वेड्स मनु एक्ट्रेस को पांच साल बाद बड़ी ओपनिंग दी है।

Image credits: instagram
Hindi

Emergency box office collection day One

इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1: कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनी इमरजेंसी 17 जनवरी को पूरे भारत में एक साथ रिलीज की गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना

कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, ये मूवी साल 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर बेस्ड है।

Image credits: Social Media
Hindi

इमरजेंसी ने की धीमी शुरुआत

सैकनिल्क के मुताबिक, इमरजेंसी फिल्म की शुरुआत धीमी रही, फिर भी कंगना के लिए बीते पांच साल में ये सबसे बड़ी ओपनिंग दिलाने में सफल रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

आपातकाल की पहले दिन कमाई

शुक्रवार को इमरजेंसी ने ₹2.35 करोड़ की कमाई की है। पिछले पांच सालों में कंगना की सोलो रिलीज की तुलना में फिल्म की ओपनिंग टॉप पर है।

Image credits: Social Media
Hindi

तेजस के पहले दिन की कमाई

कंगना की पिछली फिल्म, सर्वेश मेवाड़ा की 2023 की एरियल एक्शन एंटरटेनर तेजस ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ₹1.25 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: @Kangana Ranaut
Hindi

धाकड़ की ओपनिंग

रजनीश घई के डायरेक्शन में कंगना की 2022 की एक्शन फिल्म धाकड़ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ₹1.20 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: @Kangana Ranaut
Hindi

एएल विजय की थलाइवी (2021)

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की लाइफ पर बेस्ड थलाइवी ने तीन भाषाओं - तमिल, तेलुगु और में ओपनिंग डे पर ₹1.46 करोड़ कमाए थे।

Image credits: @Kangana Ranaut
Hindi

पंगा का फर्स्ट डे का कलेक्शन

कोरोना काल से पहले उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग जनवरी 2020 में रिलीज हुई थी, अश्विनी अय्यर तिवारी की स्पोर्ट्स ड्रामा पंगा ने ₹2.70 करोड़ की ओपनिंग की थी।

Image credits: @Kangana Ranaut

कौन है ये हसीना, जो बर्बाद हो गई गैंगस्टार के प्यार में, जेल भी गई

Emergency Vs Azaad: कंगना रनौत या अजय देवगन Day 1 कौन किस पर पड़ा भारी?

किसका बंगला सबसे महंगा-शाहरुख खान का Mannat या अमिताभ बच्चन का जलसा

सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर ने क्यों नहीं बदला धर्म? जानिए वजह