सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर ने क्यों नहीं बदला धर्म? जानिए वजह
Hindi

सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर ने क्यों नहीं बदला धर्म? जानिए वजह

सैफ अली खान की बेगम, जिसने नहीं बदला धर्म
Hindi

सैफ अली खान की बेगम, जिसने नहीं बदला धर्म

सैफ अली खान ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी, जिन्होंने शादी से पहले इस्लाम कबूल कर लिया था। वहीं उनकी दूसरी बेगम करीना कपूर ने कभी इस्लाम नहीं अपनाया।

Image credits: Social Media
आखिर करीना कपूर ने शादी के बाद इस्लाम कबूल क्यों नहीं किया?
Hindi

आखिर करीना कपूर ने शादी के बाद इस्लाम कबूल क्यों नहीं किया?

करीना कपूर ने अपना धर्म नहीं बदला तो इसके पीछे की वजह सैफ अली खान ही हैं। दरअसल, सैफ की मानें तो वे शादी के लिए धर्म परिवर्तन में यकीन नहीं रखते हैं।

Image credits: Social Media
सैफ नहीं चाहते थे करीना कपूर धर्म बदलें
Hindi

सैफ नहीं चाहते थे करीना कपूर धर्म बदलें

सैफ ने मेल टुडे से बातचीत में कहा था, "मैं कभी नहीं चाहूंगा कि वह (करीना) अपना धर्म बदले। धर्म के साथ यही दिक्कत है। यह धर्मांतरण की उम्मीद करता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

जब सैफ अली खान ने दिया लव जिहाद पर रिएक्शन

जब सैफ ने करीना से शादी की तो उन पर लव जिहाद का आरोप लगा था और कहा जा रहा था कि करीना ने धर्म बदल लिया है। सैफ ने कयासों पर जवाब देते हुए करीना के धर्म परिवर्तन का सच बताया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ ने कहा था- करीना अब भी हिंदू हैं

सैफ ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए बयान में कहा था, “लोग कहते हैं कि उसने धर्म बदल लिया। नहीं, ऐसा नहीं हुआ। ये बातें मानसिक, बौद्धिक और सामजिक रूप से हमारी जिंदगी में कभी नहीं आतीं।”

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान से 10 साल छोटी हैं करीना कपूर

सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी 2012 में हुई थी। उम्र में 54 साल के सैफ करीना से 10 साल बड़े हैं। कपल के दो बच्चे हैं। इनमें एक का नाम तैमूर और दूसरे का नाम जहांगीर अली खान है।

Image credits: Social Media

कंगना रनौत की फिल्म Emergency के 7 धांसू डायलॉग!

EMERGENCY का सबसे बड़ा विलेन, फिल्म में किसने किया संजय गांधी का रोल?

इतनी बड़ी हो गई Bajrangi Bhaijaan की मुन्नी, पहचाना होगा मुश्किल

पटौदी खानदान में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा? जानिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन