Hindi

EMERGENCY का सबसे बड़ा विलेन, फिल्म में किसने किया संजय गांधी का रोल?

Hindi

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में असली विलेन कौन?

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज हो गई है और यह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक है। इस फिल्म में असली विलेन संजय गांधी को दिखाया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे संजय गांधी 'इमरजेंसी' के असली विलेन बने?

फिल्म के मुताबिक़, आपातकाल की घोषणा इंदिरा गांधी ने की थी, लेकिन इस दौरान किशोर कुमार के गाने बैन से लेकर जबरदस्ती नसबंदी कराने तक के फैसले संजय गांधी के दिमाग की उपज थे।

Image credits: Social Media
Hindi

इंदिरा गांधी तक काटने लगी थीं संजय गांधी से कन्नी

संजय गांधी के क्रूर फैसलों का आलम यह था कि उनके अंत समय में इंदिरा गांधी तक उनसे कन्नी काटने लगी थीं। फिल्म में दिखाया गया है कि जब संजय की मौत हुई तो कैसे लोगों ने जश्न मनाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

'इमरजेंसी' में किसने निभाया संजय गांधी का रोल

'इमरजेंसी' में संजय गांधी का रोल विशाक नायर ने निभाया है। 32 साल के विशाक मूल रूप से मलयालम फिल्मों के एक्टर हैं और हिंदी फिल्मों में उन्होंने अभी-अभी किस्मत आजमाना शुरू किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कंगना रनौत के साथ पहले भी काम कर चुके विशाक नायर

विशाक नायर ने कंगना रनौत के साथ उनकी फिल्म 'तेजस' (2023) में काम किया है। यह बतौर एक्टर उनकी पहली फीचर फिल्म भी थी, जो बॉक्स ऑफिस डिजास्टर रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

विशाक नायर का अपकमिंग प्रोजेक्ट

विशाक नायर 2016 से मलयालम फिल्मों में काम कर रहे हैं। उनकी पिछली मलयालम फिल्म 'आइडेंटिटी' 2 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी। उन्हें आगे नेटफ्लिक्स की हिंदी सीरीज 'अक्का' में देखा जाएगा।

Image credits: Social Media

इतनी बड़ी हो गई Bajrangi Bhaijaan की मुन्नी, पहचाना होगा मुश्किल

पटौदी खानदान में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा? जानिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

22 साल पहले आई वो मूवी, जिसने तोड़े कई सपने, एक हीरोइन ने बॉलीवुड छोड़ा!

देखें 90s की इन 8 एक्ट्रेसेस का No Makeup Look, लगने लगेगा डर