Hindi

22 साल पहले आई वो मूवी, जिसने तोड़े कई सपने, एक हीरोइन ने बॉलीवुड छोड़ा!

2003 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल का रिश्ता' की रिलीज को 22 साल हो गए हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई और इसने कई सपने तोड़ दिए थे। जानिए फिल्म से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स...

Hindi

'दिल का रिश्ता' के 22 साल

17 जनवरी 2023 को रिलीज हुई फिल्म 'दिल का रिश्ता' को 22 साल हो गए हैं। नरेश मल्होत्रा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

'दिल का रिश्ता' ने तोड़े थे कई सपने

'दिल का रिश्ता' फ्लॉप होने से इससे जुड़े कई लोगों के सपने टूट गए थे। जैसे प्रियांशु चटर्जी हीरो बनते-बनते रह गए। ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय ने फिर कोई फिल्म प्रोड्यूस नहीं की।

Image credits: Social Media
Hindi

एक हीरोइन, जिसने बॉलीवुड ही छोड़ दिया

'दिल का रिश्ता' में राखी गुलजार की अहम् भूमिका थी। लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड से संन्यास ले लिया और पनवेल में अपने फार्महाउस पर शिफ्ट हो गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

कई एक्टर्स को ऑफर की गई थी 'दिल का रिश्ता'

प्रियांशु चटर्जी वाले रोल के लिए मेकर्स ने पहले फरदीन खान, राहुल खन्ना और आर. माधवन को अप्रोच किया था। लेकिन बात नहीं बन सकी। आफताब शिवदासनी भी यह रोल करने वाले थे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस फिल्म से इंस्पायर थी 'दिल का रिश्ता'

'दिल का रिश्ता' 1977 में रिलीज हुई 'किनारा' से प्रेरित थी, जिसमें जीतेंद्र, धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की मुख्य भूमका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही थी 'दिल का रिश्ता'

अर्जुन रामपाल, ऐश्वर्या राय और प्रियांशु चटर्जी स्टारर 'दिल का रिश्ता' फ्लॉप साबित हुई थी। तकरीबन 8.25 करोड़ में बनी यह फिल्म भारत में सिर्फ 5.52 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई थी।

Image credits: Social Media

देखें 90s की इन 8 एक्ट्रेसेस का No Makeup Look, लगने लगेगा डर

सैफ अली खान केस के वो 5 सवाल, जिनका नहीं मिला अब तक जवाब

हिट को तरस रही कंगना रनोट, 10 साल-12 फिल्में, 2 को छोड़ सब महा बकवास

8 PHOTOS: इतना क्लासी और ग्रेसफुल है अक्षय कुमार का आलीशान बंगला