Hrithik, DP की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, Fighter के सीक्वल पर आई अपडेट
Bollywood Feb 03 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
फाइटर ने की बंपर कमाई
Hrithik Roshan, Deepika Padukone की फाइटर 2024 की पहली हिट मूवी है । 8 दिनों में इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 240.75 करोड़ कमाए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
फाइटर में सभी कलाकारों को दिया गया पर्याप्त स्क्रीन स्पेस
सिद्धार्थ आनंद की फाइटर में सपोर्टिंग एक्टर को भी अच्छा स्क्रीन स्पेस दिया गया है।
Image credits: social media
Hindi
सपोर्टिंग एक्टर ने किया बेहतरीन काम
फाइटर में Karan Singh Grover, Akshay Oberoi और Chandan K Anand की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
चंदन के आनंद ने फाइटर जैसी मूवी की बताई जरुरत
चंदन के आनंद ने न केवल फाइटर को सेकंड पार्ट को सपोर्ट किया है। उन्होंने अच्छी देशभक्ति फिल्मों की जरुरत पर भी जोर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
फाइटर के सीक्वल पर चेतन के आनंद ने रखी दिल की बात
चंदन के आनंद ने कहा, "अगर फाइटर का सीक्वल बनता है, तो यह बहुत अच्छा होगा। इसकी पूरी गुंजाइश नज़र आ रही है।
Image credits: social media
Hindi
बॉलीवुड में बन रहीं देशभक्ति फिल्में
चंदन ने कहा कि हाल के सालों में फाइटर जैसी अच्छा मैसेज देने वाली देशभक्ति फिल्में बन रही हैं। जो दिखाती है कि आर्मी में पुरुष और महिला दोनों की डिमांड है। ये वक्त की जरुरत है।
Image credits: instagram
Hindi
देश की बेटियों की मदद करती है फाइटर जैसी फिल्में
चंदन के आनंद ने बताया कि देश की बेटियां आर्मी में अपनी सेवाएं देना चाहती हैं। इस पेशे में शामिल होने के लिए वे फाइटर से जरुर इंस्पायर होंगी। यह एक बहुत ही करिश्माई फिल्म है ।"
Image credits: Social Media
Hindi
फाइटर के सीक्वल में काम करने की ख्वाहिश
फिल्म पर काम करने के अपने एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए, चंदन ने एक बार फिर टीम के साथ सपोर्ट करने की इच्छा जताई है।
Image credits: instagram
Hindi
चेतन के आनंद ने जताई सीक्वल की उम्मीद
चेतन ने कहा "मुझे उम्मीद है कि जब भी वे इसके नेक्सट पार्ट को बनाएंगे हमें इसका हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।