सबसे फिट एंड फ्लॉप हीरो,एक्टिंग छोड़ शुरु की कंपनी,जीता है Luxury Life
Bollywood Feb 02 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:our own
Hindi
साहिल खान की डेब्यू मूवी
साहिल ने 2001 में आई फिल्म 'स्टाइल' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। उनकी मॉचो मैन बॉडी को बेहद पसंद किया गया था । इसमें शरमन जोशी, रिया सेन और शिल्पी शर्मा भी थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
साहिल खान की हिट फिल्में
'स्टाइल' के बाद 'साहिल खान को 'एक्सक्यूज़ मी' में भी खूब पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने 'रामा: द सेवियर', 'डबल क्रॉस' और 'अलादीन' जैसी कई फिल्में में नज़र आए थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
साहिल खान बने डिजास्टर किंग
साहिल खान के करियर में 5 हिट फिल्में हैं। लगातार 5 फ्लॉप फिल्में देने के बाद साहिल पर फ्लॉप का ठप्पा लग गया था ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
आलीशान जिंदगी जीते हैं साहिल खान
फिल्मी करियर फ्लॉप होने के बावजूद साहिल एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनका बिजनेस एकदम राइट डायरेक्शन में आगे बढ़ रहा है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
साहिल खान की बड़ी फैन फॉलोइंग
साहिल फिटनेस बिजनेसमेन के साथ YouTuber हैं। वह फिटनेस अवेयरनेस बढ़ाने के लिए टिप्स देते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 3.8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
फिटनेस सप्लीमेंट का बिजनेस करते हैं साहिल खान
साहिल खान ने एक्टिंग के बाद डिवाइन न्यूट्रिशन नाम की कंपनी शुरू की है। कंपनी व्हे प्रोटीन, क्रिएटिन और मसल गेनर जैसे फिटनेस सप्लीमेंट बेचती है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
साहिल खान ने खड़ा किया बिजनेस एम्पायर
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, साहिल खान का डिवाइन न्यूट्रिशन का बिजनेस 100 करोड़ रुपये से अधिक का है और वह देश भर में एक जिम सीरीज भी चलाते हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
साहिल खान के पास करोड़ों की कारें
साहिल खान मुंबई में आलीशान घर में रहते हैं। उनके पास मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और फेरारी जैसी कई शानदार कारें भी हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
साहिल खान की नेटवर्थ
साहिल खान कथित तौर पर एक निजी जेट में भी सफर करते हैं । साहिल खान की कुल नेटवर्थ 40-60 करोड़ रुपये है।