मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे अब नहीं रहीं। उत्तर प्रदेश के कानपुर में उनका निधन हो गया, जो उनका पैतृक शहर भी है।
पूनम पांडे के मैनेजर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है कि शुक्रवार (2 फ़रवरी) की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
पूनम पांडे के मैनेजर ने यह भी बताया है कि उनका निधन सर्वाइकल कैंसर से हुआ है। उन्होंने एक्ट्रेस और उनके परिजनों की निजता बनाए रखने का आग्रह किया है।
पूनम पांडे 32 साल की थीं। 11 मार्च 1991 को उनका जन्म कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। यानी कि अगले महीने वे 33वां बर्थडे मनाने वाली थीं।
पूनम पांडे ने मौत से 3 दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपनी टीम के साथ गोवा में नज़र आ रही थीं। इसे उनका आखिरी अपीयरेंस माना जा रहा है।
अगर पूनम पांडे के आखिरी वीडियो को देखें तो यकीन ही नहीं होता कि उनकी मौत हो चुकी है। क्योंकि वीडियो में वे एकदम खुश और स्वस्थ नज़र आ रही हैं।
पूनम पांडे ने अपने आखिरी वीडियो के साथ गोवा को हैशटैग किया था और लिखा था, "व्हाइट एंड ब्लैक: यिन और यांग जो मेरी जिंदगी को बैलेंस करते हैं।"