एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। अब वहां से उनका लुक सामने आ चुका है।
मौनी कान्स में अपनी खूबसूरती से सबको टक्कर दे रही हैं।
मौनी फर्स्ट डे येलो आउटफिट में नजर आईं, जिसे फेमस सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मेनका हरिसिंघानी ने डिजाइन किया था।
इस आउटफिट के जरिए मौनी अपना फिगर जमकर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।
वहीं मौनी सेकंड डे ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। इस गाउन में मौनी किलर लुक में दिखाई दीं।
इस दौरान उन्होंने जमकर पैपराजी को पोज भी दिए, जिसमें वे बेहद स्टनिंग लग रही थीं।
अब मौनी के यह दोनों लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं और वो जमकर मौनी की तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें मौनी ने टीवी में काम कर अपने करियर की शुरुआत की थी।
कोरोना के बाद दूसरी सबसे सफल एक्ट्रेस अदा शर्मा, TOP 10 में ये शामिल
कौन था 32 साल का यह पॉपुलर एक्टर, ड्रग्स के ओवरडोज ने ले ली जिसकी जान
श्वेता तिवारी और बेटी पलक तिवारी में कौन है ज्यादा स्टाइलिश, 10 Photos
Cannes 2023 Day 6: रेड कारपेट पर देखें हसीनाओं की अदाओं का जलवा