Hindi

47 साल की शिल्पा शेट्टी ने फ्लॉन्ट किया अपना फिगर, लगीं बेहद खूबसूरत

Hindi

रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं शिल्पा

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया।

Image credits: Variender Chawla
Hindi

शिल्पा लगीं बेहद खूबसूरत

47 साल की शिल्पा ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Variender Chawla
Hindi

शिल्पा के पर्स ने किया लोगों को अट्रैक्ट

हालांकि इस दौरान शिल्पा ने ब्लैक आउटफिट के साथ-साथ नियोन बैग कैरी किया था, जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा था।

Image credits: Variender Chawla
Hindi

लोग कर रहे शिल्पा की तारीफ

शिल्पा के इस लुक को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। इन फोटोज को देखकर लोग कह रहे हैं कि वो 20 साल की दिख रही हैं।

Image credits: Variender Chawla
Hindi

वायरल हुईं शिल्पा की फोटोज

वहीं शिल्पा की ये फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Image credits: Variender Chawla
Hindi

जानिए शिल्पा की टोन्ड फिगर का राज

आपको बता दें शिल्पा फिट रहने के लिए खूब योगा करती हैं और यही है उनके टोन्ड फिगर का राज।

Image credits: Variender Chawla
Hindi

शिल्पा ने कम उम्र में की थी करियर की शुरुआत

शिल्पा शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में की थी।

Image credits: Variender Chawla
Hindi

शिल्पा कई भाषाओं में कर चुकी हैं फिल्म

उसके बाद शिल्पा ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ फिल्मों में काम करके इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई।

Image credits: Variender Chawla

सलमान खान की मुन्नी को पहचानना हुआ मुश्किल, बदला लुक देख शॉक हुए फैंस

सबसे महंगे सीन वाली 8 फिल्में, 1 की कीमत में बन जाए KGF-2 जैसी 10 मूवी

5 एक्टर-एक्ट्रेसेस, जिन्हें अच्छा दिखने की वजह से नहीं मिला काम

SRK की 'जवान' ने बिगाड़ा गणित, बदलेगी इन 7 फिल्मों की रिलीज डेट!