अजय देवगन की ऑन स्क्रीन पत्नी श्रिया सरन ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपना लेटेस्ट फोटोशूट दिखाया है।
इन फोटोज में श्रिया काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं।
श्रिया ने ब्लैक ब्रा टॉप, स्कर्ट और व्हाइट ऑफ शोल्डर जैकेट कैरी किया है। श्रिया का ये लुक लोग देखते ही रह गए हैं।
श्रिया की इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि श्रिया पर ऐसे कपड़े बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं।
वहीं श्रिया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
40 साल की श्रिया सरन ने ये फोटोशूट मुंबई में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में जाने से पहले कराया है।
कभी टूथब्रश बनाकर बेचे, अब 12000 CR की संपत्ति का मालिक है प्रोड्यूसर
ऑफ शोल्डर आउटफिट में छाईं जाह्नवी कपूर, 8 PHOTOS में देखें ग्लैमरस लुक
शादी की सालगिरह पर देखें सोनम कपूर की पति के साथ 8 Lovely Photos
100 से ज्यादा फिल्में कर चुके यह 10 Stars पर लिस्ट में नहीं SRK-आमिर