Hindi

कभी टूथब्रश बनाकर बेचे, अब 12000 CR की संपत्ति का मालिक है प्रोड्यूसर

Hindi

रोहिंटन सोली स्क्रूवाला है रॉनी स्क्रूवाला का असली नाम

रॉनी स्क्रूवाला का असली नाम रोहिंटन सोली स्क्रूवाला है। 1980 के दशक में वे केबल टेलीविज़न चलाते थे और 1990 में उन्होंने UTV ग्रुप की स्थापना की।

Image credits: Getty
Hindi

टूथब्रश मेकिंग से शुरू हुआ रॉनी स्क्रूवाला का करियर

1980 के दशक की शुरुआत में रॉनी स्क्रूवाला ने लेज़र ब्रशेस की स्थापना की, जो भारत की सबसे बड़ी टूथब्रश कंपनीज में से एक बन गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

रॉनी स्क्रूवाला की नेटवर्क

1981 में रॉनी स्क्रूवाला ने नेटवर्क नाम से अपनी केबल टीवी सर्विस शुरू की, जिसके तहत वे मुंबई की हाई राइज बिल्डिंग्स में वीडियो मशीन इंस्टाल करते थे।

Image credits: Getty
Hindi

रॉनी स्क्रूवाला की टीवी प्रोडक्शन कंपनी

1990 में रॉनी स्क्रूवाला ने 37, 500 रुपए के साथ टीवी प्रोडक्शन कंपनी UTV की शुरुआत की। बाद में इसे यूटीवी मोशन पिक्चर्स समेत एक मीडिया समूह में शामिल किया गया।

Image credits: Getty
Hindi

रॉनी स्क्रूवाला की UTV बनी डिज्नी UTV

2012 में वॉल्ट डिज्नी ने 454 मिलियन डॉलर की मोटी रकम चुकाकर UTV को अधिग्रहित कर लिया और इसे नया नाम डिज्नी UTV मिल गया।

Image credits: Getty
Hindi

2022 में बंद हो गया रॉनी स्क्रूवाला का ब्रांड UTV

रॉनी स्क्रूवाला ने अपनी 23 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 2014 में कंपनी छोड़ दी और 2022 में UTV ब्रांड को बंद कर दिया गया।

Image credits: Getty
Hindi

2014 में फिर फिल्म बिजनेस में आए रॉनी स्क्रूवाला

रॉनी स्क्रूवाला ने RSVP नाम से कंपनी बनाई और 2014 में फिर फिल्म बिजनेस में कदम रखा। उन्होंने इसके तले 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी फ़िल्में बनाई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

20 हजार CR की कंपनी के को-फाउंडर रॉनी स्क्रूवाला

रॉनी स्क्रूवाला आज फिलहाल एडटेक कंपनी अपग्रेड के को-फाउंडर और चेयरपर्सन हैं। इस कंपनी की वैल्यू वर्तमान में 20,435 करोड़ रुपए की है।

Image credits: Getty
Hindi

12 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक रॉनी स्क्रूवाला

रॉनी स्क्रूवाला के पास लगभग 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। यह दावा हरुन इंडिया की 2022 की अमीरों की लिस्ट के हवाले से किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

रॉनी स्क्रूवाला की चुनिंदा फ़िल्में

रॉनी स्क्रूवाला को 'रंग दे बसंती', 'स्वदेश', 'खोसला का घोसला', 'अ वेडनेसडे', 'बर्फी' 'द स्काई इज पिंक' और 'मर्द को दर्द नहीं होता' जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है।

Image credits: Getty

ऑफ शोल्डर आउटफिट में छाईं जाह्नवी कपूर, 8 PHOTOS में देखें ग्लैमरस लुक

शादी की सालगिरह पर देखें सोनम कपूर की पति के साथ 8 Lovely Photos

100 से ज्यादा फिल्में कर चुके यह 10 Stars पर लिस्ट में नहीं SRK-आमिर

एक्ट्रेस, जो 6 साल से विजय देवरकोंडा से ले रही पति की बेइज्ज़ती का बदला