अनसूया भारद्वाज सोशल मीडिया के जरिए सालों से विजय देवरकोंडा का मजाक उड़ाती आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने विजय की नई फिल्म 'ख़ुशी' को निशाने पर लिया।
Image credits: Anasuya Bhardwaj Instagram
Hindi
विजय देवरकोंडा का नाम देख चिढ़ गईं अनसूया
'ख़ुशी' के पोस्टर में विजय देवरकोंडा के नाम के आगे 'The' लगा हुआ है, जिसे देख अनसूया भारद्वाज चिढ़ गईं। उन्होंने ट्विटर पर इसी को लेकर विजय का मजाक उड़ाया।
Image credits: Anasuya Bhardwaj Instagram
Hindi
विजय देवरकोंडा का मजाक क्यों उड़ाती हैं अनसूया?
सवाल यह है कि अनसूया विजय देवरकोंडा का मजाक क्यों उड़ाती हैं? इसके पीछे की वजह चौंकाने वाली है, जिसका दावा एक हालिया रिपोर्ट में किया गया है।
Image credits: Anasuya Bhardwaj Instagram
Hindi
विजय ने की थी अनसूया के पति के बेइज्ज़ती
एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो लगभग 6 साल पहले विजय देवरकोंडा ने एक पार्टी के दौरान अनसूया के पति सुशांक भारद्वाज की बेइज्ज़ती की थी, जिसका बदला वे उनका मजाक उड़ा कर ले रही हैं।
Image credits: Anasuya Bhardwaj Instagram
Hindi
विजय ने क्या कहा था अनसूया के पति को लेकर
कथिततौर पर सुशांक विजय की फिल्मों का मजाक उड़ाते थे। ऐसे ही एक कमेंट से नाराज विजय ने सुशांक को पत्नी की कमाई पर पलने वाला कह दिया था।
Image credits: Anasuya Bhardwaj Instagram
Hindi
कौन हैं अनसूया भारद्वाज?
अनसूया भारद्वाज टीवी प्रेजेंटर और एक्ट्रेस हैं, जो तेलुगु फिल्मों और टीवी पर काम करती हैं। उन्हें 'क्षणं' और 'रंगस्थलम' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
Image credits: Anasuya Bhardwaj Instagram
Hindi
दो बच्चों की मां हैं अनसूया भारद्वाज
अनसूया भारद्वाज ने 2010 में सुशांक भारद्वाज से शादी की और वे खुशहाल मैरिड लाइफ जी रही हैं। कपल के दो बच्चे हैं।