Hindi

शाहरुख खान ने बताई Jawan से जुड़ी 8 बातें, 1 खुलासा है काफी दिलचस्प

Hindi

7 सितंबर को रिलीज होगी शाहरुख खान की जवान

शाहरुख खान ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म जवान से जुड़ी एक वीडियो क्लिप शेयर कर बताया की फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान ने रखा asksrk सेंशन

शाहरुख खान ने फिल्म जवान की नई रिलीज डेट रिवील करने के साथ ही ट्विटर पर asksrk सेंशन रखा, जिसमें उन्होंने फैन्स के सवालों के जवाब दिए और जवान से जुड़ी बातें भी शेयर की।

Image credits: Getty
Hindi

SRK ने शेयर किया जवान की शूटिंग का एक्सपीरियंस

एक फैन से सवाल का सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने जवान की शूटिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया। बताया यह बहुत ही हैटिक रहा, लेकिन काफी मजा आया।

Image credits: Getty
Hindi

नयनतारा संग काम करने पर बोले शाहरुख खान

फिल्म जवान की लीड एक्ट्रेस नयनतारा, जिनके साथ शाहरुख खान पहली बार काम कर रहे हैं, के बारे में बताया कि वह बहुत ही स्वीट हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जवान की रिलीज की पोस्टपोन की बताई SRK ने वजह

शाहरुख खान ने जवान की रिलीज को आगे बढ़ाने की वजह बताई कि हर कोई बिना ब्रेक के काम कर रहा था और खींच रहा था। अब वो आसानी से काम कर पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

पट्टी से ढके चेहरे की बताई शाहरुख खान ने वजह

एक फैन ने पूछा कि जवान में आपका शरीर पट्टी से क्यों ढका है। इसका जवाब देते हुए शाहरुख का कहा- जंगल में शूट करते समय बहुत मच्छर काट रहे थे, इसलिए ऐसा किया।

Image credits: Getty
Hindi

जवान के लिए तमिल सीखने पर बोले शाहरुख खान

शाहरुख खान ने बताया कि मुझे गानों की कुछ लाइनों पर तमिल में लिपसिंक करवाई गई है। उम्मीद करता हूं कि मैंने सही किया होगा।

Image credits: Getty
Hindi

पठान वाली ट्रिक्स अपना रहे शाहरुख खान

आपको बता दें कि फिल्म पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने कोई प्रमोशन नहीं किया था। उन्होंने सिर्फ asksrk सेंशन के जरिए ही अपने फैन्स से बातें की थी और मूवी के बारे में बताया था।

Image credits: Getty
Hindi

फिल्म जवान का बजट

शाहरुख खान की फिल्म जवान को 200 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा लीड रोल में है।

Image credits: Getty
Hindi

डबल रोल में शाहरुख खान

कहा जा रहा है कि फिल्म जवान में शाहरुख खान का डबल रोल है। इसमें वह बाप-बेटे का किरदार निभाते नजर आएंगे। इससे पहले शाहरुख डुप्लीकेट, डॉन में डबल रोल में दिखे थे।

Image credits: Getty

8 सेलेब्स जिन्होंने 30-40 की ऐज पार करने के बाद लिया मां बनने का फैसला

47 साल की शिल्पा शेट्टी ने फ्लॉन्ट किया अपना फिगर, लगीं बेहद खूबसूरत

सलमान खान की मुन्नी को पहचानना हुआ मुश्किल, बदला लुक देख शॉक हुए फैंस

सबसे महंगे सीन वाली 8 फिल्में, 1 की कीमत में बन जाए KGF-2 जैसी 10 मूवी