बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हाल ही में मुंबई के जुहू इलाके में एक आलीशान बंगला खरीदा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी अपने नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं और उनका यह घर करीब 190 करोड़ का है।
उर्वशी का यह घर फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बंगले के बगल में है और दोनों का बैकयार्ड आपस में जुड़ा हुआ है।
उर्वशी का यह आलीशान घर चार मंजिल का है, जिसमें पर्सनल गार्डन, पर्सनल जिम और शानदार इंटीरियर डेकोरेशन है।
हालांकि अभी तक उर्वशी या उनकी टीम ने इस खबर पर किसी भी तरह से रिएक्ट नहीं किया है।
2015 में 'मिस यूनिवर्स' का खिताब जीतने के बाद उर्वशी रौतेला को इतना फेम मिला था।
आपको बता दें इस घर के अलवा उर्वशी 238 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ती की मालकिन हैं।
हसीनाओं ने दिखाए अपने डिफरेंट लुक्स, देखें सोशल मीडिया की टॉप 8 PHOTOS
सेलेब्स ने दिखाया अपना स्टाइलिश लुक, देखें सोशल मीडिया की टॉप PHOTOS
आमिर खान क्यों नहीं कर रहे नई फिल्म साइन? बोले- मैं इमोशनली...
Kiss सीन से क्यों डरी पंजाबी एक्ट्रेस? हिंदी फिल्मों के लिए रखी शर्तें