Hindi

Kiss सीन से क्यों डरी पंजाबी एक्ट्रेस? हिंदी फिल्मों के लिए रखी शर्तें

Hindi

बॉलीवुड फिल्मों के लिए सोनम बाजवा की शर्तें

एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने एक बातचीत में बताया, "बॉलीवुड में मैंने कुछ चीजों को करने से मना कर दिया। क्योंकि मैंने कहा कि क्या पंजाब को यह सही लगेगा।"

Image credits: Sonam Bajwa Instagram
Hindi

सोनम बाजवा ने बॉलीवुड में शर्तें क्यों रखीं?

सोनम का मानना है कि फ़िल्में ऐसी होनी चाहिए, जो परिवार को अच्छी लगें। फैमिलीज इन फिल्मों को देख सकें। यही वजह है कि उन्होंने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए शर्तें रखीं।

Image credits: Sonam Bajwa Instagram
Hindi

Kiss सीन से डरती हैं सोनम बाजवा

सोनम कहती हैं, "कभी मैं Kiss सीन को लेकर बेहद डर गई थी। क्योंकि मैंने सोचा लोग इस पर कैसे रिएक्ट करेंगे? क्या वे और मेरी फैमिली समझ पाएंगे कि यह स्क्रिप्ट के लिए है।"

Image credits: Sonam Bajwa Instagram
Hindi

पंजाबी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं सोनम बाजवा

सोनम बाजवा पंजाबी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'पंजाब 1984', 'सरदार जी 2', 'कैरी ऑन जट्टा 2' और 'हौसला रख' जैसी पॉपुलर और सक्सेसफुल फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Sonam Bajwa Instagram
Hindi

सोनम बाजवा साउथ इंडियन फिल्मों में भी दिखीं

सोनम बाजवा तेलुगु सिनेमा की 'बाबू बंगाराम' और 'अतादुकुंदम रा' में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने तमिल फिल्म 'कात्तेरी' में भी काम किया है।

Image credits: Sonam Bajwa Instagram
Hindi

बॉलीवुड की इन फिल्मों में नजर आईं सोनम

सोनम बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना की 'बाला', वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर 3 D' में दिख चुकी हैं। उन्हें 2006 में SRK की 'ओम शांति ओम' मिली थी, जो बाद में दीपिका पादुकोण के पास चली गई।

Image credits: Sonam Bajwa Instagram
Hindi

सोनम बाजवा की आने वाली फ़िल्में

सोनम की नई पंजाबी फिल्म 'गॉडडे गॉडडे छा' हाल ही में रिलीज हुई है, जिसने पहले वीकेंड 5 करोड़ रुपए कमाए। वे आगे गिप्पी ग्रेवाल के साथ 'कैरी ऑन जट्टा 3' में नजर आएंगी।

Image credits: Sonam Bajwa Instagram

कृति सेनन ने सूट पहनकर ढाया कहर, सादगी के दीवाने हुए फैंस; देखें फोटोज

हसीनाओं ने लगाया ग्लैमर का तड़का, देखें सोशल मीडिया की टॉप 8 PHOTOS

गौहर खान ने डिलीवरी के बाद 10 दिन में घटा लिया 10 किलो वजन

कोट-पैंट पहनकर कृति सेनन ने ढाया कहर, देखें 8 स्टाइलिश PHOTOS