Hindi

गौहर खान ने डिलीवरी के बाद 10 दिन में घटा लिया 10 किलो वजन

Hindi

गौहर खान का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

19 दिन पहले (10 मई को) मां बनीं गौहर खान अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं। महज 18 दिन में गौहर ने 10 किलो वजन किया हैो। गौहर ने वेट लॉस की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

Image credits: Gauahar Khan Instagram
Hindi

गौहर खान ने लिखा- अलहमदुलिल्लाह

गौहर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वेट लॉस के बाद की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "#NOILTER! पोस्टपार्टम के 18 दिन। अलहमदुलिल्लाह ! अल्ल्हुम्मा बारीक।"

Image credits: Gauahar Khan Instagram
Hindi

तस्वीर में पहले से स्लिम दिख रहीं गौहर खान

अगर तस्वीर को गौर से देखें तो गौहर खान अपनी डिलीवरी से पहले की तुलना में काफी स्लिम दिख रही हैं। हालांकि, प्रेग्नेंसी के बाद के वजन को पूरी तरह कम करने में अभी गौहर को वक्त लगेगा।

Image credits: Gauahar Khan Instagram
Hindi

गौहर खान ने 10 दिन में 10 किलो वजन घटाया

गौहर खान ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने 10 दिन में 10 किलो वजन कम कर लिया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें अभी 6 किलो वजन और घटाना है।

Image credits: Gauahar Khan Instagram
Hindi

गौहर ने दिसंबर 2022 में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी

गौहर खान ने नवम्बर 2020 में म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार से शादी की। 20 दिसंबर 2022 को गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली प्रेग्नेंसी का एलान किया था।

Image credits: Gauahar Khan Instagram
Hindi

पिछली बार 'शिक्षा मंडल' में दिखी थीं गौहर खान

गौहर खान को पिछली बार फिल्म 'शिक्षा मंडल' में देखा गया था। 15 सितम्बर 2022 को यह फिल्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुई थी। फिल्म में गुलशन देवैया और पवन मल्होत्रा की अहम भूमिका थी।

Image credits: Gauahar Khan Instagram

कोट-पैंट पहनकर कृति सेनन ने ढाया कहर, देखें 8 स्टाइलिश PHOTOS

सिर्फ 2 चीजें खाकर रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 Kg वेट, आप ना करें ट्राय

दीपिका से लेकर मौनी ने कराया फोटोशूट, देखें सोशल मीडिया की टॉप PHOTOS

एक्टिंग के इश्क ने छुड़वाया था शाहिद कपूर के पापा का TOP क्लास करियर