रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर का टीजर हाल ही में रिलीज हुई। फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर, जिसमें रणदीप हुड्डा लीड रोल प्ले कर रहे हैं, इसी साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए रणदीप हुड्डा ने करीब 26 किलो वजन घटाया। ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उनकी जो फोटो सामने आई वो वाकई शॉकिंग थी।
रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर के रोल में खुद को ढालने के लिए सिर्फ एक खजूर और एक गिलास दूध पीया। यह रूटीन उन्होंने 4 महीने तक फॉलो किया।
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर रणदीप हुड्डा को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। उनकी हालत काफी खराब दिख रही है। वह हड्डियों का ढांचा दिख रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप हुड्डा ने जब फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर साइन की थी तब उनकी वजन 86 किलो था। फिर उन्होंने 26 किलो कम किया।
कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने काफी रिसर्च वर्क किया। वह वीर सावरकर के पोते तक से मिले और उनके दादा के बारे में जानकारियां भी हासिल की।
कहा जा रहा है कि फिल्म में वीर सावरकर का लुक लेने लिए रणदीप हुड्डा ने अपने बाल का स्टाइल भी चेंज किया, ताकि वह उन्हीं की तरह दिख सके।
आपको बता दें इस फिल्म से रणदीप हुड्डा डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। पहले निर्देशन की कमान महेश मांजरेकर को सौंपी गई थी, लेकिन उनसे डेट्स नहीं मिल पाई।