सिर्फ 2 चीजें खाकर रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 Kg वेट, आप ना करें ट्राय
Bollywood May 29 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
Randeep Hooda की फिल्म का टीजर
रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर का टीजर हाल ही में रिलीज हुई। फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
सितंबर में रिलीज होगी रणदीप हुड्डा की फिल्म
फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर, जिसमें रणदीप हुड्डा लीड रोल प्ले कर रहे हैं, इसी साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Image credits: instagram
Hindi
अपने रोल के लिए घटाया 26 किलो वजन
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए रणदीप हुड्डा ने करीब 26 किलो वजन घटाया। ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उनकी जो फोटो सामने आई वो वाकई शॉकिंग थी।
Image credits: instagram
Hindi
सिर्फ 2 चीजें खाते थे रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर के रोल में खुद को ढालने के लिए सिर्फ एक खजूर और एक गिलास दूध पीया। यह रूटीन उन्होंने 4 महीने तक फॉलो किया।
Image credits: Getty
Hindi
रणदीप हुड्डा को पहचानना मुश्किल
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर रणदीप हुड्डा को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। उनकी हालत काफी खराब दिख रही है। वह हड्डियों का ढांचा दिख रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
फिल्म साइन करते वक्त इतना था रणदीप हुड्डा का वजन
रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप हुड्डा ने जब फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर साइन की थी तब उनकी वजन 86 किलो था। फिर उन्होंने 26 किलो कम किया।
Image credits: Getty
Hindi
फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा की रिसर्च
कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने काफी रिसर्च वर्क किया। वह वीर सावरकर के पोते तक से मिले और उनके दादा के बारे में जानकारियां भी हासिल की।
Image credits: Getty
Hindi
रणदीप हुड्डा ने चेंज किया बालों का स्टाइल
कहा जा रहा है कि फिल्म में वीर सावरकर का लुक लेने लिए रणदीप हुड्डा ने अपने बाल का स्टाइल भी चेंज किया, ताकि वह उन्हीं की तरह दिख सके।
Image credits: Getty
Hindi
डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे रणदीप हुड्डा
आपको बता दें इस फिल्म से रणदीप हुड्डा डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। पहले निर्देशन की कमान महेश मांजरेकर को सौंपी गई थी, लेकिन उनसे डेट्स नहीं मिल पाई।