जब सलमान खान की फिल्म बीच में ही छोड़कर चली गई थीं सुष्मिता सेन
Hindi

जब सलमान खान की फिल्म बीच में ही छोड़कर चली गई थीं सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन की 'बीवी नं. 1' को हुए 24 साल
Hindi

सुष्मिता सेन की 'बीवी नं. 1' को हुए 24 साल

सुष्मिता सेन की फिल्म 'बीवी नं. 1' की रिलीज को 24 साल हो गए हैं। यह फिल्म 28 मई 1999 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया किया था।

Image credits: Getty
 'बीवी नं. 1' में सलमान की गर्लफ्रेंड बनी थीं सुष्मिता सेन
Hindi

'बीवी नं. 1' में सलमान की गर्लफ्रेंड बनी थीं सुष्मिता सेन

'बीवी नं. 1' में सलमान खान की बीवी का रोल करिश्मा कपूर और गर्लफ्रेंड की भूमिका सुष्मिता सेन ने निभाई थी। फिल्म की कहानी पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के इर्द-गिर्द घूमती है।

Image credits: Getty
सुष्मिता सेन ने बीच ही छोड़ दी थी 'बीवी नं. 1'
Hindi

सुष्मिता सेन ने बीच ही छोड़ दी थी 'बीवी नं. 1'

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, जब 'बीवी नं. 1' की शूटिंग चल रही थी, तब सुष्मिता सेन इसे बीच में ही छोड़कर चली गई थीं। बताया जाता कि किसी बात पर उनका डायरेक्टर डेविड धवन से झगड़ा हो गया था।

Image credits: Getty
Hindi

सुष्मिता ने कहा था- फिल्म नहीं करूंगी

रिपोर्ट में बताया गया कि सुष्मिता ने साफ़ कह दिया था कि वे यह फिल्म नहीं कर रहीं। असली वजह तो किसी को पता नहीं, लेकिन बताया जाता है कि किसी पर्टिकुलर सीक्वेंस को लेकर बात बिगड़ी थी।

Image credits: Getty
Hindi

सुष्मिता ने बढ़ा दी थी डेविड धवन की बेचैनी

सुष्मिता के फैसले से प्रोड्यूसर और डेविड की बेचैनी बढ़ गई थी। सुष्मिता टीम मेंबर्स के फोन नहीं उठा रही थीं। जब डेविड बिना बताए उनके घर पहुंचे तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया था।

Image credits: Getty
Hindi

फिर कैसे 'बीवी नं. 1' पर लौटीं सुष्मिता सेन?

बताया जाता है कि बाद में सलमान खान ने सुष्मिता को फिल्म के लिए राजी के किया। उन्होंने सुष्मिता से वादा किया था कि शूटिंग के दौरान उन्हें कोई परेशान नहीं करेगा।

Image credits: Getty

'तुमने मेरी ज़िंदगी बचा ली', पति के प्यार में इमोशनल हुईं सनी लियोनी

अच्छा हुआ सनी देओल ने ठुकरा दी ये 8 फिल्में, नहीं तो लगता FLOP का दाग

सलमान खान पर भारी पड़ी थीं ऐश्वर्या राय, ये हैं पहले IIFA के 12 विनर्स

गजब की खूबसूरत दिखीं अनुष्का शर्मा, Cannes लुक ने बनाया सबको दीवाना