Hindi

'तुमने मेरी ज़िंदगी बचा ली', पति के प्यार में इमोशनल हुईं सनी लियोनी

Hindi

सनी लियोनी ने पति के लिए लिखी भावुक पोस्ट

सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने पति डेनियल वेबर का 15 साल तक साथ निभाने के लिए शुक्रिया अदा किया है।

Image credits: Getty
Hindi

भगवान ने तुम्हे भेजा डेनियल : सनी लियोनी

सनी लियोनी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "भगवान ने तुम्हे मेरी जिंदगी में मेरे सबसे कमज़ोर लम्हे में भेजा। उस लम्हे में तुमने वाकई मेरी ज़िंदगी बचाई और तब से तुम मेरे साथ हो।"

Image credits: Getty
Hindi

सनी लियोनी ने डेनियल को लेकर और क्या लिखा?

सनी ने सोशल मीडिया पर अपने कान्स फिल्म फेस्टिवल के वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "15 साल से साथ हो। तुम्हारे बगैर कान्स में यह लम्हा कभी नहीं आ पाता।"

Image credits: Getty
Hindi

सनी लियोनी ने डेनियल को बताया निस्वार्थ

सनी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "मुझे आगे बढ़ाने और मेरे सपने पूरे करने में मेरी मदद करने में तुम्हारी निस्वार्थता वाकई अलग स्तर की है। आई लव यू। शुक्रिया।"

Image credits: Getty
Hindi

सनी लियोनी की पोस्ट पर डेनियल का रिएक्शन

डेनियल ने सनी लियोनी की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, "जो तुम्हारी उपलब्धियां हैं, वो तुमने खुद कमाई हैं। मेरे साथ या मेरे बिना। लव यू। यह तो बस शुरुआत है।"

Image credits: Getty
Hindi

डेनियल को Kiss करती दिखीं सनी लियोनी

सनी ने अपनी पोस्ट के साथ 2 वीडियो भी शेयर किए, जिनमें से एक में वे अपनी फिल्म 'केनेडी' की स्क्रीनिंग के लिए जाने से पहले फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त डेनियल को Kiss कर रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

2011 के पहले टॉप की पोर्न स्टार थीं सनी लियोनी

सनी लियोनी 2011 के पहले तक टॉप की पोर्न स्टार थीं। 2011 में वे 'बिग बॉस' में पार्टिसिपेट करने इंडिया आईं और फिर यहीं की हो गईं। 2012 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'जिस्म 2' आई थी।

Image credits: Getty
Hindi

2011 में सनी लियोनी ने किया था शादी का खुलासा

सनी लियोनी ने 2011 में खुलासा किया कि वे अमेरिकी एक्टर-प्रोड्यूसर डेनियल वेबर से शादी कर चुकी हैं। 2017 में उन्होंने बेटी गोद ली और 2018 में सेरोगेसी से जुड़वां बच्चों की मां बनीं।

Image credits: Getty

अच्छा हुआ सनी देओल ने ठुकरा दी ये 8 फिल्में, नहीं तो लगता FLOP का दाग

सलमान खान पर भारी पड़ी थीं ऐश्वर्या राय, ये हैं पहले IIFA के 12 विनर्स

गजब की खूबसूरत दिखीं अनुष्का शर्मा, Cannes लुक ने बनाया सबको दीवाना

सेलेब्स ने दिखाया अपना ग्लैमरस लुक; देखें सोशल मीडिया की टॉप PHOTOS