कौन हैं 'आदिपुरुष' के विभीषण की पत्नी? PICS में देखें ग्लैमरस अवतार
Bollywood Jun 17 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
पर्दे पर रिलीज हुई मोस्ट अवैटेड 'आदिपुरुष'
ओम राउत निर्देशित मोस्ट अवैटेड फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज हो गई है। फिल्म में प्रभास राम और कृति सेनन सीता के रोल में दिख रही हैं। सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
'आदिपुरुष' में विभीषण की पत्नी का अहम किरदार
'आदिपुरुष' वैसे तो राम-रावण के युद्ध की कहानी है। लेकिन इस कहानी में विभीषण की पत्नी सरमा की भी अहम भूमिका है।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं 'आदिपुरुष' के विभीषण की पत्नी?
'आदिपुरुष' में विभीषण की पत्नी सरमा का किरदार जिस एक्ट्रेस ने निभाया है, उनका नाम तृप्ति तोरड़मल है। वे मराठी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एक्ट्रेस के साथ प्रोड्यूसर हैं तृप्ति तोरड़मल
रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति तोरड़मल का जन्म 22 नवम्बर 992 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। वे पेशे से एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मराठी एक्टर की बेटी हैं तृप्ति तोरड़मल
तृप्ति तोरड़मल के बारे में ज्यादा जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं हैं, लेकिन बताया जाता है कि वे मराठी फिल्मों और टीवी के अभिनेता मधुकर तोरड़मल की बेटी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
इन फिल्मों में भी दिखीं तृप्ति तोरड़मल
तृप्ति तोरड़मल ने मराठी फिल्म 'सविता दामोदर परांजपे' में लीड रोल निभाया था, जो 2018 में आई थी। उन्होंने 2019 में मराठी एक्शन ड्रामा 'फत्तेशिकस्त' में मुख्य भूमिका निभाई थी।