Hindi

Flop प्रभास की Adipurush के बारे में 10 दिलचस्प बातें, खास है 1 Fact

Hindi

Adipurush के लिए यहां मिली प्रेरणा

1. निर्देशक ओम राउत को 1992 में रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा नाम की एक जापानी फिल्म देखी। वह फिल्म से प्रभावित हुए और आधुनिक तकनीक की मदद से फिल्म को तैयार करने का फैसला किया।

Image credits: instagram
Hindi

Adipurush का बजट

2. आदिपुरुष की बड़े पैमाने पर आलोचना होने के बाद निर्माताओं को विजुअल इफेक्ट्स पर फिर से काम करना पड़ा, इसलिए बजट बढ़ाकर 700 करोड़ रुपए कर दिया।

Image credits: instagram
Hindi

कृति सेनन नहीं थी पहली पसंद

3. आदिपुरुष के लिए कृति सेनन पहली पसंद नहीं थीं। पहले अनुष्का शेट्टी, अनुष्का शर्मा, कियारा आडवाणी और कीर्ति सुरेश को फिल्म में सीता का रोल प्ले करने के लिए अप्रोच किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

Adipurush में एडवांस टेक्निक यूज

4. डायरेक्टर ओम राउत ने रामायण पर बनी 3डी फिल्म आदिपुरुष को बनाने के लिए मोशन कैप्चर तकनीक का इस्तेमाल किया।

Image credits: instagram
Hindi

Adipurush के सेट पर लगी थी आग

5. 2021 में आदिपुरुष की शूटिंग शुरू होने के कुछ दिनों बाद, मुंबई में सेट पर आग लग गई। इसके बाद फिल्म की शूटिंग जारी रखने के लिए डुप्लीकेट सेट लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

Image credits: instagram
Hindi

Adipurush के प्री-इवेंट में खर्च हुए करोड़ों

6. आदिपुरुष के निर्माताओं ने फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च किए। ट्रेलर लॉन्च के लिए तिरुपति में बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। 

Image credits: instagram
Hindi

Adipurush नहीं हो पाई स्क्रीनिंग

7. आदिपुरुष का 13 जून को ट्रिबेका फेस्टिवल में शुरुआती प्रीमियर होना था। हालांकि, निर्धारित रिलीज डेट से पहले इसकी स्क्रीनिंग की संभावना नहीं रही।

Image credits: instagram
Hindi

Adipurush के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस

8. कथित तौर पर प्रभास ने आदिपुरुष के लिए 150 करोड़ रुपए चार्ज किए। इसके साथ, बाहुबली स्टार भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक फीस पाने वाले एक्टर बन गए।

Image credits: instagram
Hindi

Adipurush के IMAX शो रद्द

9. शुरुआत में आदिपुरुष को आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज करने की प्लानिंग थी। हालांकि, अब, IMAX शो रद्द कर दिए गए हैं क्योंकि द फ्लैश को पहले ही स्क्रीन अलॉट कर दी गई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

तेलुगु-हिंदी में एक साथ शूट हुई Adipurush

10. फिल्म को तेलुगु-हिंदी में एक साथ शूट किया गया, प्रभास ने हिंदी वर्जन में अपने रोल के लिए डब नहीं किया। उनके लिए शरद केलकर ने लिए डबिंग की है।

Image credits: instagram

'आदिपुरुष' के राम खाते हैं नॉन-वेज, जानिए सीता हैं किस चीज की शौकीन

दिखना है ग्लैमरस तो इन 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक से लें TIPS

सुशांत सिंह राजपूत की 6 ख्वाहिशें, जो अधूरी ही रह गईं

इन 2 ट्रिक्स से करीना कपूर की ननद ने पाया स्लिम फीगर, आप भी लें TIPS