Hindi

इन 2 ट्रिक्स से करीना कपूर की ननद ने पाया स्लिम फिगर, आप भी लें TIPS

Hindi

40 की उम्र में फिट सोहा अली खान

सोहा अली खान ने हाल ही में अपनी फिटनेस के कारणों को लेकर खुलासा किया है। वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलती हैं।

Image credits: soha ali khan instagram
Hindi

सोहा अली खान ने शेयर किया हेल्दी रहने का राज

सोहा अली खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि एक्टिव और हेल्दी च्वाइज अपनाकर इस उम्र में भी फिट हैं।

Image credits: soha ali khan instagram
Hindi

बॉडी वेट वर्कआउट करती हैं सोहा अली खान

सोहा अली खान ने शेयर किया कि वह तकरीबन रोज बॉडी वेट की ट्रेनिंग लेती हैं। और जिस दिन वह ऐसा नहीं कर पाती वह लॉन्ग वॉक करती हैं।

Image credits: soha ali khan instagram
Hindi

वर्कआउट के साथ प्रोटीन लेती है सोहा अली खान

सोहा अली खान वर्कआउट के साथ प्रोटीन शेक और प्रोटीन-फाइबर से भरी रिच डाइट लेती हैं। उनका मानना है कि यह दोनों ही चीजें बहुत जरूरी हैं।

Image credits: soha ali khan instagram
Hindi

2 जरूरी चीजें करती हैं सोहा अली खान

सोहा अली खान अपने वर्कआउट शेड्यूल के साथ मेडीटेशन जरूर करती हैं। इसके साथ 8 घंटे की भरपूर नींद भी लेती हैं।

Image credits: soha ali khan instagram
Hindi

सोहा अली खान का ऐसे बढ़ता है कॉन्फिडेंस

सोहा अली खान का मानना है कि फिट रहने से उन्हें खुशी तो मिलती ही है साथ ही वह खुद में कॉन्फिडेंस भी महसूस करती हैं।

Image credits: soha ali khan instagram
Hindi

2015 में की थी सोहा अली खान ने शादी

सोहा अली खान ने 2015 में एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी। कपल की शादी बेहद सिम्पल तरीके से हुई थी। इसमें फैमिली और करीबी ही शामिल हुए थे।

Image credits: soha ali khan instagram
Hindi

एक बेटी का मां है सोहा अली खान

सोहा अली खान एक बेटी इनाया नौमी की मां हैं। वह अक्सर अपनी बेटी के साथ वाली क्यूट फोटोज शेयर करतीं रहतीं हैं।

Image credits: soha ali khan instagram

राम दरबार का दुपट्टा ओढ़ना कृति सेनन को पड़ा भारी, देखकर भड़क उठे लोग

अधूरी रह गईं सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्में, 1 मूवी से था खास लगाव

फैमिली में सबसे लेट शादी कर रहे करण देओल, 47 साल के चाचा अब भी कुंवारे

तमन्ना भाटिया ने फ्लॉन्ट किया अपना SEXY फिगर, देखें PHOTOS