Hindi

राम दरबार का दुपट्टा ओढ़ना कृति सेनन को पड़ा भारी, देखकर भड़क उठे लोग

Hindi

'आदिपुरूष' के प्रमोशन में पहुंची कृति

'आदिपुरूष' की जानकी यानी कृति सेनन को हाल ही में 'आदिपुरूष' के प्रमोशन के दौरान स्पॉट किया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

कृति के देसी लुक के फैंस हुए दीवाने

इस दौरान कृति ट्रेडिशनल आउटफिट में बलां की खूबसूरत लग रही थीं। उनके देसी लुक ने हर किसी का मन मोह लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

खास दुपट्टा ओढ़कर इवेंट में पहुंची कृति

इस इवेंट में कृति ने लॉग अनारकली कुर्ते के साथ प्रिंटेड दुपट्टा ओढ़ा हुआ था, जिस पर राम दरबार बना हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

बेहद खूबसूरत लगीं कृति

इसके साथ कृति सेनन ने गोल्डन जूलरी कैरी की हुई थी, जिससे वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

वायरल हुईं कृति की फोटोज

सोशल मीडिया पर अब कृति की ये लेटेस्ट तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ट्रोलर्स के निशाने पर कृति

जहां लोग कृति की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई लोग उनके दुप्पटे पर राम दरबार बने होने की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कृति ने किया भगवान का अपमान?

लोगों का कहना है कि कृति ने ऐसा दुपट्टा पहनकर भगवान राम और माता सीता का अपमान किया है।

Image credits: Social Media

अधूरी रह गईं सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्में, 1 मूवी से था खास लगाव

फैमिली में सबसे लेट शादी कर रहे करण देओल, 47 साल के चाचा अब भी कुंवारे

तमन्ना भाटिया ने फ्लॉन्ट किया अपना SEXY फिगर, देखें PHOTOS

अकेले में ही देखें ये 11 हिंदी फ़िल्में, पैरेंट्स और बच्चों को रखें दूर