Hindi

फैमिली में सबसे लेट शादी कर रहे करण देओल, 47 के चाचा अब भी हैं कुंवारे

Hindi

करण देओल कर रहे शादी

सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की शादी दृशा आचार्य से हो रही है। वे 32 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंध रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

धर्मेंद्र ने 19 की उम्र की शादी

धर्मेंद्र उस वक्त 19 साल के थे, जब उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। सनी, बॉबी, विजेता और अजेता देओल धर्मेंद्र-प्रकाश की ही संतान हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

धर्मेंद्र की दूसरी शादी 45 की उम्र में हुई

धर्मेंद्र उस वक्त 45 साल के थे, जब 1980 में उनकी दूसरी शादी हेमा मालिनी से हुई। हेमा-धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

शादी के वक्त सनी देओल 27 साल के थे

सनी देओल ने 1984 में लिंडा महल (अब पूजा देओल) से शादी की। उस वक्त सनी देओल की उम्र 27 साल थी। कपल के दो बेटे करण और राजवीर देओल हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

बॉबी देओल 27 की उम्र में पति बने

बॉबी देओल की शादी 1996 में 27 साल की उम्र तान्या आहूजा से हुई थी। बॉबी और तान्या के दो बेटे आर्यमन और धरम देओल हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

धर्मेंद्र की बेटियों की शादी

धर्मेंद्र की बेटियों विजेता और अजेता की शादी कब हुई यह जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन ईशा की शादी 31 और अहाना की शादी 29 की उम्र में हुई थी।

Image credits: Twitter
Hindi

47 के अभय देओल अब भी कुंवारे

धर्मेंद्र के भतीजे और करण देओल के चाचा अभय देओल 47 साल के हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है।

Image credits: Twitter

तमन्ना भाटिया ने फ्लॉन्ट किया अपना SEXY फिगर, देखें PHOTOS

अकेले में ही देखें ये 11 हिंदी फ़िल्में, पैरेंट्स और बच्चों को रखें दूर

गदर 2 में सनी देओल को मिली इतनी FEES, जानें बाकी 8 सेलेब्स की रकम

दिशा पाटनी के 10 सबसे ग्लैमरस लुक