सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की शादी दृशा आचार्य से हो रही है। वे 32 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंध रहे हैं।
धर्मेंद्र उस वक्त 19 साल के थे, जब उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। सनी, बॉबी, विजेता और अजेता देओल धर्मेंद्र-प्रकाश की ही संतान हैं।
धर्मेंद्र उस वक्त 45 साल के थे, जब 1980 में उनकी दूसरी शादी हेमा मालिनी से हुई। हेमा-धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।
सनी देओल ने 1984 में लिंडा महल (अब पूजा देओल) से शादी की। उस वक्त सनी देओल की उम्र 27 साल थी। कपल के दो बेटे करण और राजवीर देओल हैं।
बॉबी देओल की शादी 1996 में 27 साल की उम्र तान्या आहूजा से हुई थी। बॉबी और तान्या के दो बेटे आर्यमन और धरम देओल हैं।
धर्मेंद्र की बेटियों विजेता और अजेता की शादी कब हुई यह जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन ईशा की शादी 31 और अहाना की शादी 29 की उम्र में हुई थी।
धर्मेंद्र के भतीजे और करण देओल के चाचा अभय देओल 47 साल के हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है।
तमन्ना भाटिया ने फ्लॉन्ट किया अपना SEXY फिगर, देखें PHOTOS
अकेले में ही देखें ये 11 हिंदी फ़िल्में, पैरेंट्स और बच्चों को रखें दूर
गदर 2 में सनी देओल को मिली इतनी FEES, जानें बाकी 8 सेलेब्स की रकम
दिशा पाटनी के 10 सबसे ग्लैमरस लुक