प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' के कलेक्शन में 9वें दिन थोड़ा सा सुधार हुआ है। फिल्म ने दूसरे शनिवार इंडिया में लगभग 5.25 करोड़ रुपए कमाए।
8वें दिन यानी दूसरे शुकवार को 'आदिपुरुष' ने 3.4 करोड़ रुपए कमाए थे। इस हिसाब से देखें तो 9वें दिन फिल्म का कलेक्शन 54.4 फीसदी बढ़ा है।
भारत में 'आदिपुरुष' का 9 दिन का नेट कलेक्शन 268.55 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 316.55 करोड़ रुपए हो गया है।
'आदिपुरुष' के हिंदी वर्जन ने 138.2 करोड़, तेलुगु वर्जन ने 123.61 करोड़, मलयालम वर्जन ने 1,27 करोड़, तमिल वर्जन ने 3.5 करोड़ और कन्नड़ वर्जन ने 1.97 करोड़ रुपए कमाए हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'आदिपुरुष' ने ओवरसीज में लगभग 53 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस हिसाब से देखें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 369.55 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
ख़बरों के मुताबिक़, 'आदिपुरुष' का निर्माण लगभग 550-700 करोड़ रुपए में हुआ है। लेकिन फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए लगता है कि इसका बजट निकाल पाना मुमकिन नहीं है।
ओम राउत निर्देशित 'आदिपुरुष' में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी, सनी सिंह ने लक्ष्मण, सैफ अली खान ने लंकेश, देवदत्त नागे ने बजरंग और वत्सल सेठ ने इंद्रजीत का किरदार निभाया है।
16 जून को रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’ डायलॉग्स, स्टारकास्ट की वेशभूषा, स्क्रीनप्ले, यहां तक कि इसमें दिखाई गई कहानी की वजह से भी विवादों में है। हालांकि, मेकर्स ने डायलॉग्स बदल दिए हैं।