बिना शादी प्रेग्नेंट इलियाना डिक्रूज, क्या अब इस बात का लग रहा डर?
Bollywood Jun 24 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
इलियाना डिक्रूज ने होस्ट किया सोशल मीडिया सेशन
प्रेग्नेंट इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सेशन होस्ट किया और अपने फैन्स से इंटरेक्शन किया। इस दौरान फैन्स ने उनसे तरह-तरह के सवाल किए।
Image credits: Instagram
Hindi
इलियाना डिक्रूज से फैन ने पूछा सवाल
एक फैन ने इलियाना से पूछा- 'क्या आप चिंतित हैं कि आपका वजन बढ़ने वाला है।" जवाब में इलियाना ने कहा, "यह सवाल पहले मुझे परेशान करता था।"
Image credits: Instagram
Hindi
इलियाना को परेशान करता था बढ़े हुए वजन का सवाल
बकौल इलियाना, "जब आपका बच्चा होने से आपका वजन बढ़ता है तो लोग कमेंट करते हैं। जब आप चेकअप के लिए डॉक्टर्स के पास जाते हैं तो आपको कोई मदद नहीं मिलती है।"
Image credits: Instagram
Hindi
अब अच्छा महसूस करने लगी हैं इलियाना
इलियाना आगे कहती हैं., "पिछले कुछ महीनों में मेरे शरीर में जो बदलाव हुए हैं, उससे मुझे अच्छा लगने लगा। यह बेहद चमत्कारी अद्भुत दुनिया है।"
Image credits: Instagram
Hindi
ऐसे दिन आते हैं, जब अच्छा नहीं लगता : इलियाना
बकौल इलियाना, "मैं इंसान हूं और ऐसे दिन भी आते हैं, जब मुझे अच्छा महसूस नहीं होता। लेकिन लोग मुझे प्यार करते हैं और याद दिलाते हैं कि मेरे अंदर एक छोटा इंसान पनप रहा है।"
Image credits: Instagram
Hindi
इलियाना बोलीं- वजन बढ़ना मायने नहीं रखता
इलियाना कहती हैं, "वजन बढ़ना मायने नहीं रखता। जितना हो सके खुश रहो, जितना हो सके स्वस्थ रहो। अपने शरीर की सुनों, जो सही लगे वह करो।"
Image credits: Instagram
Hindi
इलियाना डिक्रूज बिना शादी बन रहीं मां
इलियाना ने अप्रैल में प्रेग्नेंसी अनाउंस की। उन्होंने बच्चे के पिता की पहचान छुपाई है। लोग कयास लगा रहे हैं कि ये कटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिचेल हैं।